‘आप सेलिब्रिटी नहीं…’ अभिषेक ने बच्चन परिवार की ‘परंपरा’ का खोला राज, आराध्या भी कर रहीं इसका पालन


Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन।

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक दे रही है। इस फिल्म में अभिषेक एक डांसर बच्ची के पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में इनायत शर्मा, अभिषेक की बेटी के किरदार में हैं। फिल्म में खुद अभिषेक भी पहली बार एक जबरदस्त डांस नंबर करते नजर आएंगे। इस बीच अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म और पर्सनल लाइफ पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात की और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें घर में बेटी आराध्या से कैसा ट्रीटमेंट मिलता है। अभिषेक बच्चन के अनुसार वह घर पर अपनी बेटी के लिए कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि सिर्फ एक पिता हैं।

बी हैप्पी में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बी हैप्पी में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि वह फिल्म में एक ऐसे पिता के रोल में हैं, जिसे अपनी बेटी के चलते ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है कि उसे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है। लेकिन, असल में उनकी बेटी आराध्या ने कभी ऐसी किसी स्थिति में नहीं डाला। अभिषेक बच्चन के अनुसार, आराध्या उन्हें घर पर किसी सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं बल्कि सिर्फ अपने पिता के तौर पर देखती हैं।

घर पर अभिषेक के साथ बेटी आराध्या का व्यवहार

बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन कहते हैं- ‘मुझे मेरी बेटी ने कभी किसी ऐसी परिस्थिति में नहीं डाला, जहां मुझे लगता हो कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन, मुझे अपनी बेटी के लिए ये करना पड़ेगा। अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ। मेरी 13 साल की बेटी है तो आप समझ ही सकते हैं। जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि घर पर जाने के बाद आप बस माता-पिता होते हैं। आप कोई प्रोफेशनल या फिर सेलिब्रिटी नहीं होते। सिर्फ एक माता-पिता होते हैं। मुझे ये किसी रियेलिटी चेक जैसा लगता है। लेकिन, ये कुछ अच्छा है, क्योंकि ये प्यार एक सच्ची जगह से आता है। ना कि आपके प्रोफेशन से।’

बच्चन परिवार की परंपरा

अभिषेक बच्चन ने आगे अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि यह परंपरा शुरुआत से ही बच्चन परिवार में चली आ रही है। आप घर आने के बाद सेलिब्रिटी नहीं रहते, बल्कि माता-पिता होते हैं। उन्होंने बच्चन परिवार की इस परंपरा के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने ये भी अपने पिताजी से ही सीखा है। वह भी घर पर सिर्फ पापा ही होते थे, अमिताभ बच्चन सिर्फ बाहर रहते थे। ये बहुत अच्छा है इस चीज ने मुझे मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद की है।’

Latest Bollywood News



Leave a Reply