गुलाबी साड़ी, गले में मंगलसूत्र, नीता अंबानी ही नहीं, देसी लुक में खूबसूरत लगीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट


Image Source : INSTAGRAM
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, पीएम मोदी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट।

अंबानी परिवार हमेशा ही चर्चा में रहता है। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के बाद से ही फैमिली खूब लाइमलाइट लूट रही है। वैसे ये परिवार अपनी अलग-अलग पहल के लिए जाना जाता है। बीते दिनों अनंत अंबानी ने वनतारा की स्थापना की, जिसका मकसद वन्यजीवों को बेहतर जिंदगी प्रदान करना है। आज इसका इनॉगरेशन किया गया। इसका इनॉगरेशन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जामनगर पहुंचे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन्यजीव बचाव एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे तो उस दौरान अंबानी परिवार भी वहां मौजूद रहा। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अनंत अंबानी और छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी पीएम मोदी के साथ इस विशाल सुविधा का दौरा करते दिखे। 

ऐसा दिखा अंबानी लेडीज का अंदाज

इस दौरान सभी भारतीय परिधानों में नजर आए। जहां मुकेश अबंनी और अनंत अंबानी ने कुर्ता-पजामा कैरी किया, वहीं अंबानी लेडीज का जलवा देखने लायक रहा। नीता और राधिका मर्चेंट ने इस खास ओकेजन के लिए देसी लुक चुना। दोनों सिर से लेकर पांव तक सुहागन वाले अवतार में नजर आईं। नीता अंबानी ने हमेशा की तरह खूबसूत साड़ी कैरी की। क्रीम और रेड साड़ी के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया। वहीं राधिका मर्चेंट पिंक टिशू सिल्क साड़ी में नजर आईं। गले में मंगसूत्र पहने छोटी अंबानी बहू काफी खूबसूरत लगीं। 

यहां देखें वीडियो 

आज का दिन है खास

सामने आए वीडियो में आप राधिका मर्चेंट को पीएम मोदी के बगल खड़े देख सकते हैं। उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में साड़ी कैरी की हैं। इसके साही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ अपने इस लुक कंप्लीट किया। वो पीएम मोदी से बातें करती और मुस्कुराती हुई भी नजर आईं। वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी के साथ-साथ चलते भी देखा जा सकता है। वैसे बता दें आज का दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए काफी खास है। आज ही के दिन दोनों ने जामनगर में अपनी हस्ताक्षर सेरेमनी रखी थी। अब इस रस्म को पूरा हुए एक साल हो गया है। 

शादी को होने वाले हैं एक साल

बता दें, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। शादी के बाद दोनों अपना ज्यादा वक्त जामनगर में ही बिताते हैं। दोनों वनतारा में जानवरों के बीच रहना काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा दोनों को कई पार्टीज में भी साथ देखा गया है। कई साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। दोनों बचपन के दोस्त हैं।

Latest Bollywood News



Leave a Reply