बिपाशा बसु
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने पहले मॉडलिंग की दुनिया में धूम मचाई और फिर बड़े पर्दे पर छा गईं। इतना ही नहीं ये हीरोइन्स लगातार कई साल तक अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों के दिल में बसी रहीं। आज हम आपको ऐसी ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी की कहानी बताते हैं जिन्होंने महज 17 साल की उम्र में फोर्ड की सुपरमॉडल बनने का इतिहास रच दिया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की दुनिया में राज करने के बाद अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। हालांकि बीते 8 साल से ये एक्ट्रेस घर पर बैठी हैं और अब अपने फैन्स को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे पूरे 8 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दी है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बिपाशा वासु हैं। बीते 8 साल से पर्दे पर से गायब बिपाशा वसु की स्टारडम का कभी ऐसा जलवा था कि अपने पत के साथ भी होटल का कमरा शेयर नहीं करती थीं। इसका खुलासा बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने एक बार इंटरव्यू में किया था।
8 साल बाद पर्दे पर कर रही वापसी
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजनबी’ में बिपाशा जब स्क्रीन पर पहली बार नजर आईं तो लोग उनके दीवाने हो गए। डेब्यू फिल्म के छोटे किरदार ने भी बिपाशा को बॉलीवुड में रास्ता दिखाया। इसके बाद साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘राज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। साथ ही इस फिल्म के बिपाशा को बॉलीवुड की लीडिंग हीरोइन बना दिया। बिपाशा की ये फिल्म कमाई के मामले में शानदार रही और एक हिट हीरोइन बना गई। इसके बाद बिपाशा ने जिस्म, नो एंट्री, फिर हेरा फेरी, कॉरपोरेट, धूम-2 समेत कई शानदार फिल्में कीं जो न केवल लोगों को पसंद आईं बल्कि कमाई के मामले में भी हिट रहीं। बिपाशा ने चंद सालों में ही बॉलीवुड में अपना नाम बना लिया। अपने करियर में अब तक 67 से ज्यादा फिल्में, सीरीज और वीडियो सॉन्ग करने वाली बिपाशा बीते 8 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। साल 2018 में आई फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में आखिरी बार नजर आईं बिपाशा अब 8 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया कि ‘जब आप मुझे पर्दे पर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा। मैं फिल्मों को बहुत मिस करती हूं। उम्मीद है कि जल्द ही पर्दे पर लौटूंगी। फिल्मों के साथ ओटीटी पर भी मैं अच्छी कहानियों की तलाश में हूं।’
कभी, पति के साथ भी होटल शेयर नहीं करती थीं बिपाशा
बिपाशा भले ही बीते 8 साल से बड़े पर्दे पर गायब हैं लेकिन कभी बिपाशा का स्टारडम ऐसा चरम पर था कि हर किरदार में प्यार मिलता था। बॉलीवुड सिंगर ने अपनी फिल्म प्रोड्यूसिंग का एक किस्सा शेयर किया था। जिसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अहम किरदार निभाए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा ने अपने पति के साथ भी कमरा शेयर करने से मना कर दिया था। मीका सिंह ने खुद इस किस्से को एक इंटरव्यू में सुनाया था। करीब 2 दशक तक शानदार फिल्में देने वाली बिपाशा 8 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं और कुछ साल से बॉक्स ऑफिस पर हिट का इंतजार कर रही हैं।
Latest Bollywood News