Site icon CineShout

अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का, 14 साल की बेटी के सामने 3 बच्चों के पिता से की दूसरी शादी, बिलेनियर हैं पति

अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का, 14 साल की बेटी के सामने 3 बच्चों के पिता से की दूसरी शादी, बिलेनियर हैं पति


Image Source : INSTAGRAM
प्रोड्यूसर हैं अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया।

अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सालों से एक्टव हैं, हर साल 4-5 फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय की पिछली कुछ फिल्में बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन, एक समय था जब बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में जबरदस्त कलेक्शन किया करती थीं। अक्षय कुमार, उनकी पत्नी और अभिनेत्री रहीं ट्विंकल खन्ना के बारे में तो सभी जानते हैं। अक्षय की भांजी सिमर भी जल्दी ही फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं। लेकिन, क्या आप सुपरस्टार की बहन के बारे में जानते हैं। अक्षय कुमार जहां अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं, उनकी बहन अल्का भाटियाचमक-दमक से दूर रहती हैं। अक्षय कुमार की बहन की, जो एक फिल्म निर्माता भी हैं। 1970 में जन्मी अल्का भाटिया ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में और माध्यमिक शिक्षा मुंबई में पूरी की।

जब निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आईं अक्षय की बहन अल्का

अक्षय कुमार की बहन अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक समय पर काफी चर्चा में थीं। उन्होंने 2012 में अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, ये अल्का की दूसरी शादी थी और उनके पति उम्र में उनसे 15 साल बड़े थे। उम्र के फासले के देखते हुए अक्षय और उनका परिवार अल्का की दूसरी शादी के खिलाफ थे। लेकिन, बाद में हंसी-खुशी उन्हें विदा किया।

1997 में अल्का ने की थी पहली शादी

अल्का की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अलका ने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने अपनी बेटी सिमर भाटिया को जन्म दिया। लेकिन, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी। अल्का और वैभव के बीच अनबन होने लगी, जिसके चलते दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने बेटी सिमर को अकेले ही पाला। फिर अल्का की जिंदगी में बिजनेस टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी की एंट्री हुई।

अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रहीं अल्का

2012 में अल्का, सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ अपनी दूसरी शादी के लिए चर्चा में रहीं। जब अल्का ने सुरेंद्र हीरानंदानी संग शादी की, उनकी बेटी सिमर 14 साल की थीं। वहीं उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था। जब अल्का ने सुरेंद्र संग शादी की उनकी उम्र 40 साल थी और सुरेंद्र 55 साल के थे। ये दोनों की ही दूसरी शादी थी। सुरंद्र ने प्रीति हीरानंदानी से पहली शादी की थी, जिन्हें उन्होंने 55 साल की उम्र में तलाक दे दिया। इस शादी से दोनों के तीन बच्चे  नेहा हीरानंदानी, कोमल हीरानंदानी और हर्ष हीरानंदानी हैं। अपनी दूसरी शादी के बाद, अल्का तीन बच्चों की सौतेली मां बन गईं।

Image Source : INSTAGRAM

सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ अल्का भाटिया

बिलेनियर हैं अक्षय कुमार के नंदोई

बता दें, सुरेंद्र हीरानंदानी फोर्ब्स की ग्लोबल बिलेनियर लिस्ट में शामिल रहे हैं। सुरेंद्र हाउस ऑफ हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक रहे। फिर उन्होंने अपने भाई निरंजन के साथ मिलकर 1985 में पवई मुंबई में 250 एकड़ जमीन खरीदी और हीरानंदानी गार्डन के नाम से रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया। फोर्ब्स ने 2018 में उनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (11306 करोड़ रुपये) बताई थी।

Latest Bollywood News



Exit mobile version