Site icon CineShout

अजित कुमार की ‘विदमुयार्ची’ ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी! ओपनिंग डे पर तोड़ा रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

अजित कुमार की ‘विदमुयार्ची’ ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी! ओपनिंग डे पर तोड़ा रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़


Image Source : INSTAGRAM
विदमुयार्ची एडवांस बुकिंग

तृषा कृष्णन, रेजिना कैसंड्रा, अर्जुन सरजा और अजीत कुमार अभिनीत फिल्म ‘विदमुयार्ची’ आज, 6 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों से सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही साबित कर दिया है कि यह साउथ 2025 में पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही बेहतरीन प्री-सेल्स आंकड़ों के साथ सुर्खियां बटोर ली हैं। एडवांस बुकिंग में अजीत कुमार की नई फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत बेहद शानदार होने की उम्मीद है, जिसने एडवांस बुकिंग में करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

अजित कुमार ने एडवांस बुकिंग में किया धमाका

सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग से 46.50 करोड़ रुपए की चौंका देने वाली कमाई की है। इसमें से 37 करोड़ रुपये घरेलू बाजारों से आए, जबकि विदेश में हुए प्री-सेल्स में 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शानदार कलेक्शन किया है। ‘विदमुयार्ची’ की रिलीज को जबरदस्त मुनाफा होने की भी उम्मीद है क्योंकि यह फिल्म गुरुवार को प्रीमियर हुई है जो 6 फरवरी से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने को तैयार है। इस शेड्यूलिंग से इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अकेले पहले दिन, फिल्म ने प्री-सेल्स में 28.75 करोड़ रुपए कमाए हैं, जिसमें घरेलू स्तर पर 20.75 करोड़ रुपए और विदेश से 925,000 अमेरिकी डॉलर की बुकिंग हुई है। ये देखते हुए, इतना तो साफ है कि ‘विदमुयार्ची’ पहले दिन दुनिया भर में 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

साउथ की नई फिल्म ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

2025 की यह पहली साउथ की फिल्म है, जिसने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर धमाका कर दिया है। इसी तरह लाइका प्रोडक्शंस की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही मेकर्स को जबरदस्त फायदा देते हुए ये नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। Sacnilk के एडवांस बुकिंग कलेक्शन डेटा के अनुसार, गुरुवार, 6 फरवरी को अब तक फिल्म के पहले दिन के शो के लिए 7,15,631 टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

Latest Bollywood News



Exit mobile version