Site icon CineShout

‘इवारा लकी है…’ मदर्स डे पर केएल राहुल ने शेयर की अथिया और बेटी की अनसीन फोटो, लिखा प्यारा मैसेज

‘इवारा लकी है…’ मदर्स डे पर केएल राहुल ने शेयर की अथिया और बेटी की अनसीन फोटो, लिखा प्यारा मैसेज


Image Source : INSTAGRAM
केएल राहुल ने अथिया के लिए शेयर किया खास पोस्ट।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। इस साल अथिया ने अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपनी बेटी इवारा के साथ 11 मई को पहला मदर्स डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अथिया ने फैंस के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन, अब चर्चा केएल राहुल के पोस्ट की हो रही है। केएल राहुल ने मदर्स डे के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी अथिया शेट्टी और बेटी इवारा की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें अथिया बेटी को दुलारती और उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ केएल राहुल ने अपनी बेटी इवारा को अथिया जैसी मां की बेटी होने को लेकर लकी बताया और साथ ही साथ खुद को भी खुशकिश्मत माना।

केएल राहुल ने शेयर की अथिया और बेटी इवारा की तस्वीर

केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अथिया की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इवारा को गोद में लिए हुए हैं। कैप्शन में केएल राहुल ने अथिया के लिए एक बेहद प्यारा मैसेज लिखा। केएल राहुल लिखते हैं- “आपको इतनी ताकत, शालीनता और धैर्य के साथ मातृत्व का निर्वाह करते हुए देखकर मुझे आपसे और भी प्यार हो गया है।” पोस्ट में केएल राहुल ने आगे लिखा- ‘हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे बेबी। इवारा बहुत लकी है कि उसे आप मिलीं।’

केएल राहुल का मदर्स डे पोस्ट

केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने अपनी जिंदगी की 3 सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं को धन्यवाद दिया। इस तस्वीर में केएल राहुल की मां, अथिया और उनकी मां माना शेट्टी साथ में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी की इन तीनों सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं को ‘हैप्पी मदर्स डे’ भी विश किया और कृतज्ञता व्यक्त की।

Image Source : INSTAGRAM

केएल राहुल का मदर्स डे पर स्पेशल पोस्ट

24 मार्च को हुआ था इवारा का जन्म

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 24 मार्च को अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया और 18 अप्रैल को क्रिकेटर के जन्मदिन पर अपनी बच्ची की पहली तस्वीर साझा करके बेटी के नाम का ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को अपने वर्चुअल परिवार से मिलवाया, जिसमें एक कैप्शन लिखा था, “हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। इवारा- भगवान का तोहफा”। फोटो में केएल राहुल छोटी इवाराह को अपने पास पकड़े हुए थे, जबकि अथिया उसे प्यार से देख रही थीं।

Latest Bollywood News



Exit mobile version