Site icon CineShout

ऑस्कर 2025: 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में किसने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऑस्कर 2025: 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में किसने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट


Image Source : INSTAGRAM
देखें ऑस्कर जीतने वालों की लिस्ट।

आज सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 97वें अकादमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। इस बार ऑस्कर की दौड़ में ‘अनुजा’ नाम की एक भारतीय फिल्म शामिल हुई है, इस फिल्म को गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिलकर बनाया है। इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन पहली बार अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे हैं। ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, ‘अनोरा’ जैसी फिल्में 2025 के ऑस्कर की दावेदारों में शामिल हैं। 97वें अकादमी अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा अभी जारी है। 

ऑस्कर 2025 के विजेताओं पर डालें एक नजर:

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – करेन कुलिन (द रियल पेन)
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – ज़ो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम – पॉल टेजवेल (विकेड)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – शिरीन सोहानी और होसैन मोलेमी (इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीन बेकर (एनोरा)
  • बेस्ट हेयर और मेकअप – द सब्सटेंस
  • बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉन्क्लेव
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग – एनोरा
  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन – विकेड
  • मूल गीत – एमिलिया पेरेज का एल माल
  • सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री लघु फ़िल्म – द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
  • सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – नो अदर लैंड
  • सर्वश्रेष्ठ ध्वनि – ड्यून: भाग 2

Latest Bollywood News



Exit mobile version