Site icon CineShout

ओटीटी पर 186 करोड़ी फिल्म ने मचाया तहलका, कहलाई थी 2025 की डिजास्टर, अब कर रही ट्रेंड

ओटीटी पर 186 करोड़ी फिल्म ने मचाया तहलका, कहलाई थी 2025 की डिजास्टर, अब कर रही ट्रेंड


Image Source : X
2025 की फ्लॉप ने ओटीटी पर दिखाया कमाल

बड़े बजट और हिट चेहरों के बावजूद 2025 में आई साउथ की पहली एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। ये फिल्म अपना बजट तक निकाले में असफल रही है। फिल्म पर निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया है। इस फिल्म के  गानों पर 75 करोड़ रुपये लगाए, लेकिन कहानी, स्टार कास्ट से लेकर सॉन्ग तक, ऑडियंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए। 10, जनवरी 2025 को रिलीज हुई ‘गेम चेंजर’ में साउथ सुपरस्टार राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। इसका निर्देशन एस शंकर ने किया था जबकि प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरीष थे।

धरा रह गया सुपरस्टार का स्टारडम

इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ भारी भरकम बजट और बड़े स्टार के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म डायरेक्टर शंकर ने जब ‘गेम चेंजर’ के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उनको लगा था कि फिल्म उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ राम चरण दिखाई दिए थे जो ‘आरआरआर’ के बाद पहली बार पर्दे पर धूम मचाने के लिए आए। ये डिजास्टर मूवी अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है।

400 करोड़ के बजट में कमाए 186.25 करोड़

इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ के साथ ओपनिंग की, लेकिन दूसरे दिन ही पैसा कमाने की रफ्तार कम हो गई। फिल्म किसी तरह से हिंदी भारत में 131.17 करोड़ और वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। इस फिल्म के गाने पर मेकर्स ने 75 करोड़ की रकम खर्च कर दी। 2 घंटा 45 मिनट की ‘गेम चेंजर’ की आईएमडीबी पर रेटिंग 5.7 है। हिंदी में गेम चेंजर ने महज 32 करोड़ की कमाई की। अब इसे आप जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यहां तक कि मूवी टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। हाल ही में ‘गेम चेंजर’ जी5 पर हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और यह भारत की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।



Exit mobile version