औरंगजेब
बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया और शंभाजी महाराज के किरदार में खूब तारीफें बटोरीं। इसके साथ ही फिल्म में विलेन के रूप में नजर आए अक्षय खन्ना की भी जमकर तारीफ हुई। अक्षय खन्ना ने इतिहास के खलनायक औरंगजेब का किरदार पर्दे पर निभाया है। इस किरदार को निभाकर अक्षय खन्ना ने खूब वाहवाही बटोरी है। लेकिन अक्षय खन्ना पहले बॉलीवुड एक्टर नहीं हैं जिन्होंने पर्दे पर औरंगजेब का किरदार निभाया है। इससे पहले ओम पुरी से लेकर आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी औरंगजेब के किरादर में जान फूंकी है।
ओम पुरी से लेकर आशुतोष राणा ने भी लूटी वाहवाही
छावा फिल्म बीते महीने की 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं। अक्षय खन्ना इस किरदार में बिल्कुल फिट नजर आए। अक्षय के करियर में ये किरदार काफी खास साबित हुआ है। हालांकि अक्षय खन्ना से पहले भी बॉलीवुड के धांसू एक्टर्स औरंगजेब का किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं। इनमें से ओम पुरी से लेकर आशुतोष राणा जैसे दिग्गज एक्टर्स का नाम शामिल है।
ओम पुरी और आशुतोष राणा भी बन चुके हैं औरंगजेब
साल 2021 में आई सीरीज ‘छत्रशाल’ में आशुतोष राणा ने औरंगजेब का किरदार निभाया था। इस हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज में महाराजा छत्रशाल की जिंदगी और लड़ाइयों की कहानी बताई गई थी। ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुई थी और काफी पसंद की गई थी। इस सीरीज में मुगल साम्राज्य के खिलाफ उठने वाली बगावत की कहानी भी देखने को मिली थी। सीरीज में आशुतोष राणा के किरदार की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही आशुतोष की एक्टिंग देख फैन्स भी काफी हैरान रह गए थे। आशुतोष से पहले बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता ओम पुरी भी औरंगजेब का किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं। साल 1988 में प्रीमियर हुआ टीवी शो ‘भारत एक खोज’ में भी औरंगजेब का किरदार नजर आया था। इस टीवी सीरीज में औरंगजेब का किरदार ओम पुरी ने निभाया था। मुगल बादशाह के किरदार में ओम पुरी की ये एक्टिंग सबसे बेहतरीन कामों में गिनी जाती है। आज भी इस किरदार को लोग पसंद करते हैं और ओम पुरी की एक्टिंग की तारीफ करते हैं।
Latest Bollywood News