Site icon CineShout

कर दिया कन्फर्म! तलाक के 4 साल बाद फिर प्यार में एक्ट्रेस? रूमर्ड BF के साथ शेयर की फोटो, लिखा- ‘नई शुरुआत’

कर दिया कन्फर्म! तलाक के 4 साल बाद फिर प्यार में एक्ट्रेस? रूमर्ड BF के साथ शेयर की फोटो, लिखा- ‘नई शुरुआत’


Image Source : INSTAGRAM
एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो

समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से चर्चा है कि समांथा सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। मगर समांथा ने अब तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। इन अटकलों के बीच, समांथा ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने एक बार फिर उनके और राज निदिमोरू की नजदीकियों के चर्चे शुरू हो गए हैं। इन तस्वीरों में एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा, वह थी राज की मौजूदगी। इन फोटोज के जरिए सामंथा ने अपने फैंस को ‘नई शुरुआत’ के भी संकेत दिए हैं।

समांथा ने ‘नई शुरुआत’

समांथा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से कुछ में वह अकेली नजर आ रही हैं। कुछ में अपनी टीम के साथ तो कुछ में राज भी उनके साथ नजर आए। फोटोज शेयर करते हुए समांथा ने कैप्शन में लिखा- ‘यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं मजबूत। नई शुरुआत।’ इसी के साथ उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ का हैशटैग इस्तेमाल किया, जो 9 मई को रिलीज हो रही है। समांथा अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

समांथा के साथ दिखे प्रोड्यूसर राज निदिमोरू

समांथा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से दो में राज भी नजर आए। एक में वह समांथा के पेट डॉग के साथ दिखे तो एक में समांथा उनके साथ सेल्फी क्लिक करती दिखीं। कई ने फोटोज में राज की उपस्थिति देखकर उनसे फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस ने ये हिंट दे दिया है कि वह भी मूव ऑन कर चुकी हैं। कुछ यूजर्स ने तो एक्ट्रेस से दूसरी शादी को लेकर सवाल करने भी शुरू कर दिए।

Image Source : INSTAGRAM

राज निदिमोरू के साथ समांथा ने शेयर कीं फोटोज

नागा चैतन्य से 4 साल में अलग हो गईं समांथा

समांथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने साल 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। एक समय पर दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते थे। लेकिन, 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य 2024 में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वहीं समांथा ने अब तक अपनी लव लाइफ से पर्दा नहीं उठाया है।



Exit mobile version