Site icon CineShout

किसी हीरोइन से कम नहीं हैं आमिर खान की भांजी, मां के साथ दिखा सादगी भरा अंदाज, वीडियो वायरल

किसी हीरोइन से कम नहीं हैं आमिर खान की भांजी, मां के साथ दिखा सादगी भरा अंदाज, वीडियो वायरल


Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

आमिर खान ने अपने 37 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी आमिर खान के नाम ही दर्ज है। अब आमिर खान के बेटे भी फिल्मों में हीरो बन गए हैं। अब आमिर खान की भांजी भी अपनी खूबसूरती की तारीफें बटोर रही हैं। आमिर खान की बहन निखत हेगड़े अपनी बेटी सहर के साथ नजर आई थीं। जिसका एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में सहर की फैन्स ने खूब तारीफ की है। 

फिल्मों में हैं परिवार के कई लोग

आमिर खान का जन्म भी एक फिल्मी परिवार में हुआ था। आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन एक मशहूर फिल्म मेकर रहे हैं। आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी ‘यादों की बारात’ नाम की फिल्म में काम किया था। जिसे उनके चाचा ने ही बनाया था। आमिर खान के साथ ही उनके चचेरे भाई मंसूर खान भी एक बड़े फिल्म डायरेक्टर हैं। आमिर खान खुद भी एक बॉलीवुड सुपरस्टार हैं और अब उनके बेटे जुनैद खान भी हीरो बन गए हैं। जुनैद खान ने भी अब तक 2 फिल्में कर ली हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। आमिर खान की बहन निखत हेगड़े भी एक सीनियर एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

कौन हैं आमिर खान की भांजी?

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन निखत हेगड़े चारों भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं। निखत हेगड़े भी एक एक्ट्रेस हैं और पठान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही निखत एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और अब तक कई फिल्में बना चुकी हैं। इनमे से तुम मेरे हो, हम हैं राही प्यार के, मदहोश और लगान जैसी फिल्में शामिल हैं। निखत कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं। निखत ने संतोष हेगड़े से शादी की थी। निखत की बेटी हैं सहर हेगड़े। सहर काफी खूबसूरत हैं और हाल ही में अपनी मां निखत के साथ नजर आई थीं। यहां सहर का एक वीडियो वायरल हो गया। अब फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News



Exit mobile version