Site icon CineShout

‘केसरी चैप्टर 2’ में भिड़ेंगे अक्षय कुमार और आर माधवन, सामने आया दमदार ट्रेलर, अनन्या पांडे की हो रही तारीफ

‘केसरी चैप्टर 2’ में भिड़ेंगे अक्षय कुमार और आर माधवन, सामने आया दमदार ट्रेलर, अनन्या पांडे की हो रही तारीफ


Image Source : INSTAGRAM
आर माधवन और अक्षय कुमार।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इस पीरियड ड्रामा के दमदार ट्रेलर में अक्षय और माधवन के बीच कुछ ऐसे पल हैं, जिसमें वे वकील की भूमिका निभाते हुए जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की लड़ाई के लिए कोर्ट में एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। सामने आया ट्रेलर दमदार है और इसे देखकर आप कहेंगे कि काहानी में दम तो है।

कुछ ऐसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में चली गोलियों की झलक से होती है। बाद में अक्षय कुमार की एंट्री होती है जो सर सीएस नायर की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय कोर्ट में जनरल डायर से सवाल करते हैं। बाद में आर माधवन को विरोधी वकील के रूप में पेश किया जाता है, जो कोर्ट में क्राउन का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनन्या पांडे को उन शुरुआती महिलाओं में से एक के रूप में भी पेश किया गया है, जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया था, जब इसे सिर्फ पुरुषों का काम माना जाता था। वो अंग्रेजों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करती ट्रेलर में नजर आ रही हैं।

फिल्म इस किताब पर है आधारित 

‘केसरी: चैप्टर 2’ रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर केंद्रित है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पालत सी शंकरन नायर के परपोते हैं और कहानी भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय में गहराई से उतरती है।

इस दिन होगी रिलीज

मूल रूप से 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब 18 अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीएस नायर के प्रतिष्ठित और बहादुर व्यक्तित्व पर फिल्म का फोकस इसे एक ऐतिहासिक और बेहद महत्वपूर्ण कहानी बनाता है। जलियांवाला बाग त्रासदी के इर्द-गिर्द ब्रिटिश साम्राज्य की कहानी को चुनौती देने में उनकी भूमिका बहादुरी और प्रतिरोध की कहानी है।

Latest Bollywood News



Exit mobile version