Site icon CineShout

‘गजबे के डोले…’ आ ही गया अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना, सुनते ही फैंस का मन डोला

‘गजबे के डोले…’ आ ही गया अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना, सुनते ही फैंस का मन डोला


Image Source : YOUTUBE
अरविंद अकेला का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है

अरविंद अकेला कल्लू के फैंस के लिए खुशखबरी है। भोजपुरी सुपरस्टार का नया गाना आखिरकार रिलीज हो गया है। फैंस लंबे समय से अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने का इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है। उनके नए गाने का नाम है ‘गजबे के डोले’, जिसके रिलीज होते ही यूट्यूब और फैंस का मन दोनों डोल उठा है। इस जबरदस्त भोजपुरी गाने को सुनने के बाद फैंस का कहना है कि इस गाने ने पूरा माहौल धुआं-धुआं कर दिया है।

आ गया अरविंद अकेला का नया भोजपुरी गाना

इस भोजपुरी गाने को एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है, जिसमें ढेर सारी मस्ती, डांस के साथ-साथ रोमांस भी है, जिसे देखते ही अरविंद अकेला कल्लू के फैंस खुश हो गए हैं। खास बात तो ये है कि इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे 179 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

‘गजबे के डोले’ के बोल

इस भोजपुरी गाने के बोल हैं ‘जब रोमांस के रस आ मस्ती के रंग मिलेला, त बनेला ‘गजबे के डोले’ के असली जादू’। ये इस साल यानी 2025 का अरविंद अकेला कल्लू का पहला गाना है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने खशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है, जिस पर फैंस झोली भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। यूट्यूब यूजर भी इस गाने पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।

फैंस को पसंद आई कल्लू और मासूम सिंह की केमेस्ट्री

ये भोजपुरी गाना कल्लू और मासूम सिंह पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प और शानदार है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं। गाने के डायरेक्टर डायरेक्टर नितेश सिंह हैं, जिन्होंने इसे बेहद खूबसूरती से फिल्मया है। गाने की कोरियोग्राफी विकी फ्रांसिस और कला निर्देशक अजय शर्मा ने इसमें अपनी भूमिका पूरी शिद्दत से निभाई है।



Exit mobile version