इस एक्ट्रेस की खूबसूरती बनी मुसीबत
एक्टिंग से लोगों का दिल जीतना और हमेशा उनके पसंदीदा बने रहना आसान नहीं है, लेकिन आज भी कई स्टार्स ऐसे हैं जो सिर्फ अपने दमदार काम के लिए ही जाने जाते हैं। वहीं एक्टिंग के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी अगर कुछ है तो वह किसी भी एक्ट्रेस की खूबसूरती और उसका लुक्स जो उसके फिल्मी करियर के लिए बहुत मायने रखता है। पहले और आज के वक्त में ग्लैमर इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल चुका है। 21वीं सदी में एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस का खूबसूरत होना ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सुंदरता ही उनके लिए अभिशाप बन गई। हालांकि, वह अपनी शादी और तलाक की खबरों की वजह से भी खूब चर्चा में रही हैं। लव मैरिज के 8 साल बाद उनका तलाक हो गया और आज अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। हम जिस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात कर रहे वो कोई नहीं बल्कि संजीदा शेख हैं।
सुंदरता की वजह से नहीं मिल रहा था काम
संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वहीदा का किरदार निभा दर्शकों का दिल जीत चुकी संजीदा शेख इन दिनों छाई हुई हैं। इस सीरीज में उन्हें भले ही आसानी से काम मिल गया हो, लेकिन कुछ साल पहले उन्हें काम मिलने में बहुत मुश्किल होती थी। उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब लोग उनसे कहते थे कि आप बहुत खूबसूरत हैं, इसलिए आपको ये रोल नहीं मिलेगा। हाउटरफ्लाई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में संजीदा शेख ने कहा था, ‘मैं खूबसूरत हूं, इस बात की मुझे इनसिक्योरिटी है क्योंकि मुझे इस वजह से कई रोल नहीं मिले। मुझे मेकर्स कई बार बोल चुके हैं जब ऑडिशन देने जाती थी कि बहुत खूबसूरत हूं तो ये रोल तुम्हें नहीं मिल सकता। वहां मुझे ज्यादा खूबसूरत बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता था।’
तलाक के बाद बेटी को अकेले पाल रही एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2 मार्च 2012 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आमिर अली से शादी की। अगस्त 2020 में सरोगेसी के जरिए बेटी आयरा अली का स्वागत किया। लेकिन, शादी के 8 साल बाद 2020 में ये पॉपुलर कपल अलग हो गया और 2021 में संजीदा शेख को अपनी बेटी की कस्टडी मिलने के साथ तलाक भी मिल गया। हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है मैं लकी हूं क्योंकि जो भी मेरे साथ हुआ सब अच्छा हुआ। उस वक्त मैं डिप्रेस्ड थी कि ये सब क्यों हो रहा है? लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।’ तलाक के बाद संजीदा शेख अपनी बेटी की अकेले परवरिश कर रही हैं।
Latest Bollywood News