Site icon CineShout

टीवी एक्ट्रेस हुई हादसे का शिकार, सेट पर बाल-बाल बाची जान, अब ये है हाल

टीवी एक्ट्रेस हुई हादसे का शिकार, सेट पर बाल-बाल बाची जान, अब ये है हाल


Image Source : INSTAGRAM
समृद्धि शुक्ला हुई हादसे का शिकार

स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा की भूमिका निभा रहीं समृद्धि शुक्ला शो के सेट पर बाल-बाल बची हैं। एक्ट्रेस ने अब इस बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर उस वक्त हुआ क्या था। समृद्धि शुक्ला एक अपकमिंग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हुई थी, जिसमें अभिरा अपनी ‘पहली मुलाकात’ की सालगिरह के मौके पर अरमान के लिए उसका पसंदीदा खाना बनाती है और उसी दौरान वह जल जाती है। जी हां, ये सीन शूट करते वक्त उनकी एक गलती की वजह से वह जल जाती है। हालांकि, उन्हें ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।

समृद्धि शुक्ला के साथ हुआ हादसा

समृद्धि इस सीन के दौरान कचौड़ी बना रही थी और इसके लिए किचन सेट किया गया था। खाना पकाने के सीक्वेंस की सारी तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं, बस एक्ट्रेस को गर्म तेल में कचौड़ी डालनी थी। क्लोज शॉट के दौरान ऐसा करते समय, एक्ट्रेस के हाथ पर तेल गिर जाता है। हालांकि, समृद्धि पीछे हट जाती है। इतना ही नहीं उनके माथे पर गर्म तेल के छींटे पड़ते हैं और सिर भी जल जाता है।

कैसी है अब समृद्धि शुक्ला की हेल्थ?

समृद्धि ने अब अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा, ‘थोड़ा एक स्पलैश आया था क्योंकि मुझे गरम तेल में कुछ भी तलना नहीं आता है। मुझे लगता है मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुई हूं। मम्मी पापा ने मुझे कभी ज्यादा मेहनत नहीं करने दी, तो मेरे चक्कर में थोड़ा गड़बड़ हो गया था लेकिन अब में ठीक हूं।’

YRKKH की कहानी

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों चौथी पीढ़ी की कहानी को दिखाया जा रहा है और इसमें रोहित पुरोहित के साथ समृद्धि लीड रोल में हैं। इस शो का निर्माण राजन शाही ने डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। शो की मौजूदा कहानी अरमान और अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो पोद्दार हाउस को छोड़ चुके हैं।



Exit mobile version