हिना खान
टीवी की आदर्श बहू से लेकर फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से चर्चा में रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं। उन्होंने साल 2009 में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में अक्षरा का किरदार निभा हिना खान ने घर-घर में पहचान बनाई। बेशुमार शोहरत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने राजन शाही के सीरियल को 2016 में अलविदा कह दिया और इसके बाद वह कई टीवी रियलिटी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी दिखाई दी, लेकिन हिना फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हिना खान इन दिनों कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। टीवी की सुपरस्टार हिना खान कैंसर से लड़ते हुए भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छे से मैनेज कर रही हैं।
फिल्मों में फ्लॉप रही टीवी सुपरस्टार
हिना खान 2017 में रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा रही थीं और उसके बाद वह ‘बिग बॉस 11’ में नजर आई थीं। इन दोनों शो के बाद एक्ट्रेस के फैंस उन्हें शेरनी बुलाने लगे। वहीं 2018 में हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी’ से छोटे पर्दे पर कमबैक कर साबित कर दिया कि वह सच में टीवी सुपरस्टार हैं। इसमें वह कोमोलिका के किरदार में नजर आईं और इसके बाद वह एकता कपूर के सबसे चर्चित सुपरनेचुरल शो ‘नागिन’ में दिखीं, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री करने का फैसला किया और फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद हिना खान ने कुछ समय के लिए पर्दे से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, एक्ट्रेस कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की कौन कर रहा सेवा?
टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने साल 2024 में इस बारे में जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जारिए अपडेट दिया था। इसमें लिखा था, ‘बीते 15-20 दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन रहे। इन दिनों मैं फिजिकली और मेंटली बहुत परेशान रही हूं। मैं कैंसर से जूझ रही हूं और इसका इलाज चल रहा है।’ साथ ही हिना खान ने यह भी बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं और वह कीमोथेरेपी ले रही हैं। हिना खान ने अभी तक शादी नहीं की है। वह 11 सालों से रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस मुश्किल घड़ी में हिना खान की सेवा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी कर रहे हैं।