Site icon CineShout

तिब्बत से आई लड़की बनी बॉलीवुड स्टार, पढ़ाई के लिए बदला धर्म, टॉप कॉमेडियन की बनी दुल्हन

तिब्बत से आई लड़की बनी बॉलीवुड स्टार, पढ़ाई के लिए बदला धर्म, टॉप कॉमेडियन की बनी दुल्हन


Image Source : INSTAGRAM
हूंगू लामू था लतिका का असली नाम।

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसने जाने कितने ही लोगों की किस्मत चमकाई है। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कुछ नहीं से सब कुछ तक का सफर तय किया है। कभी जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते सड़क किनारे रातें गुजारनी पड़ीं, आगे चलकर उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई की शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे और अकूत संपत्ति के मालिक बन गए। बॉलीवुड में एक ऐसी ही अभिनेत्री रहीं, जो घूमते-फिरते ग्लैमर की दुनिया में आ गईं और फिर बॉलीवुड पर राज किया। इनकी कहानी तिब्बत से शुरू हुई और किस्मत इन्हें मायानगरी तक ले आई। क्या आप इस तिब्बती ब्यूटी का नाम बता सकते हैं?

दार्जिलिंग में पढ़ाई और मुंबई में काम

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लतिका की, जिनका असली नाम हूंगू लामू था। लतिका की जिंदगी की शुरुआत तिब्बत से हुई, उन्होंने दार्जिलिंग से अपनी पढ़ाई की और फिर मायानगरी मुंबई आ गईं। लतिका के पिता ऑस्ट्रेलियाई और मां तिब्बती थीं। लतिका तब बहुत छोटी थीं, जब उनके पिता चल बसे और मां की दूसरी शादी के बाद उन्हें अनाथ आश्रम जाना पड़ा। दार्जिलिंग में एक स्कॉटिश मिशनरी चलती थी, जहां दाखिले के लिए लतिका को ईसाई बनना पड़ा।

मुंबई कैसे आईं लतिका?

इसी बीच लतिका के सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई हो गया और लतिका भी अपनी मां और सौतेले पिता के साथ मुंबई आ गईं और ऐसे लतिका ने मुंबई में पहला कदम रखा, जहां आने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई। लतिका, जहां रहती थीं वहां उनके पड़ोस में एक कथक डांसर रहती थीं, जो कलाकारों को भी कत्थक सिखाया करती थीं। उन्हें देखकर लतिका के मन में भी कत्थक सीखने की ललक जाग उठी।

1949 में मशहूर कॉमेडियन से की शादी

एक दिन ये कत्थक डांसर लतिका को लेकर मिनर्वा स्टूडियो पहुंची, जहां सोहराब मोदी की नजर लतिका पर पड़ी। ये सोहराब मोदी ही थे, जिन्होंने उन्हें लतिका नाम दिया और इसी के साथ ‘परख’ में काम करने का मौका भी दिया। लतिका ने अपने फिल्मी करियर के दौरान राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज सितारों के साथ भी काम किया। उन्होंने ‘जुगनू’ में दिलीप कुमार के साथ और ‘गोपीनाथ’ नाम की फिल्म में राज कपूर के साथ काम किया और अपने अभिनय का कौशल दिखाया। साल 1949 में लतिका ने मशहूर कॉमेडियन गोप से शादी कर ली और एक्टिंग से दूरी बना ली।

Latest Bollywood News



Exit mobile version