Site icon CineShout

तेनाली राम के सेट पर हुआ हादसा, आग लगने से बिगड़े हालात, रुकी सीरियल की शूटिंग

तेनाली राम के सेट पर हुआ हादसा, आग लगने से बिगड़े हालात, रुकी सीरियल की शूटिंग


Image Source : INSTAGRAM
टीवी शो तेनाली राम के सेट पर लगी आग

पिछले कुछ हफ्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की खबरें सामने आई हैं। अब महाराष्ट्र के मुंबई स्थित फिल्म सिटी में एक टीवी शो के सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी यानी दादा साहब फाल्के चित्रनगरी में सोनी सब टीवी के चर्चित सीरियल ‘तेनाली राम’ के सेट पर आग लग गई। जिसके बाद सीरियल की शूटिंग 2 घंटे रुकी रही। जानकारी के मुताबिक ये आग रविवार 2 मार्च को तेनाली राम के सेट के पिछले हिस्से में लग गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया है।

तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई जानकारी

आग लगने के तुरंत बाद तेनाली राम की टीम की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और अब आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इस घटना में सेट का पिछला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन, फिलहाल ज्यादा नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, आग लगने के कारण सुरक्षा कारणों से सेट पर चल रही शूटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई। करीब 2 घंटे के लिए शो की शूटिंग रुकी रही।

2 घंटे के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी

सबसे खास बात यह है कि घटना के दौरान इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने पर शूटिंग 2 घंटे के लिए रोक दी गई और बड़ा नुकसान होने से बच गया। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले प्रोडक्शन और सुरक्षा टीमें काफी सक्रिय थीं और इस दौरान ज्यादातर आग पर काबू पा लिया गया।

पहला सीजन सफल रहा था

टीवी सीरियल तेनाली रामा के सफल सीजन के बाद इस शो का दूसरा सीजन 3 महीने पहले यानी दिसंबर 2024 में ऑन एयर हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के 864 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और इसे ऑन एयर हुए 8 साल हो गए हैं। इसके कलाकारों की बात करें तो इसमें कृष्णा भारद्वाज, प्रियंवदा कांत, मावन गोहिल, पंकज बेरी और नेहा चौहान जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।



Exit mobile version