Site icon CineShout

‘दफना आए बेटे को…’ जब बच्चे के बिना लौटा सिंगर, पत्नी का सवाल सुन कचोट गया था मन

‘दफना आए बेटे को…’ जब बच्चे के बिना लौटा सिंगर, पत्नी का सवाल सुन कचोट गया था मन


Image Source : INSTAGRAM
बी प्राक।

बी प्राक का सिक्का इन दिनों पंजाब में ही नहीं बॉलीवुड में भी खूब चल रहा है। बी प्राक ने बैक-टू-बैक कई हिट गाने दिए, जिससे उनकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। बी प्राक ज्यादातर राइटर जानी के लिए ही गाना गाते आए हैं और दोनों की जोड़ी अटूट है। आज बी प्राक इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स में गिने जाते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल का भी सामना करना पड़ा है। बी प्राक अपनी पर्सनल लाइफ को भी सुर्खियों से दूर रखते हैं, लेकिन कुछ महीनों पहले सिंगर ने अपने जीवन के उस दौर का खुलासा किया था, जो उनके लिए सबसे ज्यादा दुख भरा था। ये वो समय था, जब उन्होंने अपने बेटे को खोया था।

बी प्राक की जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर

बी प्राक ने शुभाकंर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की थी। इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ता गया और कैसे 2021 और 2022 के बीच उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा। इन दो सालों में उन्होंने अपने घर के तीन सदस्यों को खो दिया, जिससे वह बुरी तरह टूट गए थे। ये दो साल उनके लिए किसी पहाड़ की तरह थे।

2 साल में तीन मौतें

बी प्राक ने बताया कि 2021 में उन्होंने सबसे पहले अपने चाचा को खो दिया। चाचा की मौत से वह जैसे-तैसे उबरे ही थे कि उनके पिता का निधन हो गया। अपने चाचा और पिता को खोने का गम अभी बी प्राक भूले भी नहीं थे कि 2022 में उनकी जिंदगी के सबसे बड़े गम ने उनकी जिंदगी में दस्तक दे दी। उन्होंने इस साल अपने छोटे बेटे को खो दिया। बी प्राक ने छोटे बेटे को उसके जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। इस घटना का जिक्र करते हुए सिंगर ने ये भी बताया कि बेटे की मौत के बाद जब वह उसे दफना कर लौटे तो उनकी पत्नी ने उनसे क्या कहा।

बी प्राक की जिंदगी का सबसे बड़ा दुख

सिंगर के अनुसार, उनके लिए अपनी पत्नी मीरा को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था। सिंगर ने कहा- ‘मुझे बिलकुल समझ नहीं आ रहा था कि मैं मीरा को कैसे बताऊं। मैं उसको लगातार बोलता रहा कि डॉक्टर देख रहे हैं, चिंता मत करो। उसे यही बताता रहा कि बच्चा एनआईसीयू में है, अगर उसे सच बता देता तो वो झेल नहीं पाती।’

पत्नी आज तक इस बात को लेकर हैं नाराज 

उन्होंने बेटे की आखिरी विदाई के पलों को याद करते हुए कहा- ‘इतना भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का… ये मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज थी जिंदगी की। जब मैं अस्पताल वापस आया तो मीरा भी नीचे रूम में आ गई। उसने मुझे देखा और बोली- ‘दफना आए ना तुम… कम से कम मुझे एक बार दिखा तो देते।’ वो मुझसे आज तक इस बात को लेकर नाराज है कि तुमने मुजे मेरे बेटे को दिखाया तक नहीं। लेकिन, मुझे लगा कि अगर मैं उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।

Latest Bollywood News



Exit mobile version