धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ अपनी रिश्ते को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि युजवेंद्र और धनाश्री के बीच कुछ अनबन चल रही है और फिर दोनों के तलाक की खबरों ने तो जैसे इनके फैंस को हैरान ही कर दिया। धनाश्री और युजवेंद्र ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से साथ वाली तस्वीरें भी हटा दीं और एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। फिर दोनों की तलाक की खबर भी ऑफिशियल हो गई। लेकिन, अब धनाश्री ने कुछ ऐसा किया है जिसने लोगों को चौंका दिया है।
आरजे महवश संग युजवेंद्र की तस्वीरें हुईं वायारल
धनाश्री और युजवेंद्र चहल को आखिरी बार एक फैमिली कोर्ट में साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों अब तक कहीं साथ स्पॉट नहीं किए गए। वहीं बीते दिन भी धनाश्री युजवेंद्र के साथ नजर नहीं आईं, बल्कि क्रिकेटर एक नई हसीना के साथ इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लुत्फ उठाते दिखे। युजवेंद्र आरजे महवश के साथ फाइनल देखते नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं और अब इसी बीच धनाश्री ने युजवेंद्र के साथ अपनी डिलीट की गईं तस्वीरें रीस्टोर कर दी हैं।
युजवेंद्र संग धनाश्री ने रीस्टोर की तस्वीरें
जी हां, धनाश्री ने युजवेंद्र चहल के साथ वाली अपनी तस्वीरें री-स्टोर कर दी हैं और ये बात नेटिंजस ने भी नोटिस की। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए इन तस्वीरों को री-स्टोर किए जाने की बात कही। यूजर्स का दावा है कि युजवेंद्र को आरजे महवश के साथ देखने के बाद धनाश्री ने ऐसा किया है। वहीं कुछ का कहना है कि धनाश्री को चहल को महवश के साथ देखने के बाद जलन हो रही है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हालांकि, ये बात और है कि अब भी धनाश्री, चहल को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रही हैं और ना ही क्रिकेटर उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
धनाश्री ने री-स्टोर कीं तस्वीरें!
धनाश्री और युजवेंद्र चहल
धनाश्री का क्रिप्टिक पोस्ट
हाल ही में धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है।’ धनाश्री के इस पोस्ट पर भी नेटिजंस की नजर पड़ गई और लोगों ने इसे युजवेंद्र चहल और महवश से जोड़ना शुरू कर दिया। क्रिकेटर और रेडियो जॉकी की वायरल तस्वीरों के ठीक बाद उनके बयान के आने से अटकलों को और हवा मिल गई है। चहल की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। वहीं जब हाल ही में क्रिकेटर को दुबई स्टेडियम में महविश के साथ देखा गया तो दोनों के डेटिंग की चर्चाएं और भी तेज हो गईं।
Latest Bollywood News