Site icon CineShout

निकिता दत्ता ने दिखाई ‘ज्वैल थीफ’ के सेट की झलकियां, सैफ अली खान का दिखा खास अंदाज

निकिता दत्ता ने दिखाई ‘ज्वैल थीफ’ के सेट की झलकियां, सैफ अली खान का दिखा खास अंदाज


Image Source : INSTAGRAM
निकिता दत्ता

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता अभिनीत ज्वेल थीफ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। डायरेक्टर कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ने लोगों का दिल जीता है। फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आई है और कलाकारों की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म एक ज्वेल थीफ के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे सैफ अली खान ने प्ले किया है। फिल्म में एक गैंगस्टर भी है जिसे जयदीप अहलावत ने निभाया है। अब इस फिल्म की हीरोइन रहीं निकिता दत्ता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निकिता दत्ता अपने साथी कलाकारों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए निकिता ने लिखा, ‘अपनी वीकेंड टू-डू लिस्ट में।’ इस पोस्ट ने उनके फैन्स को भी खुश कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत अच्छा था, आपने कमाल कर दिया।’ एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ‘वाह, मुझे आपकी पसंद पसंद है, यह शानदार है। ज्वेल थीफ, इसे नेटफ्लिक्स पर देखें।’ एक फैन ने कमेंट में लिखा था, ‘पहले ही देख लिया, शानदार अभिनय।’ 

फिल्म की ही रही तारीफें

बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और खूब तारीफें बटोर रही है। फिल्म की कहानी एक चोर की है जो बेहद शातिर है और मंहगे जेवरों की चोरी करता है। फिल्म में सैफ अली खान एक चोर के तौर पर नजर आए हैं। वहीं जयदीप अहलावत ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है। निकिता दत्ता फिल्म की हीरोइन रही हैं। फिल्म में गैंगस्टर जयदीप एक बेशकीमती हीरे की चोरी करवाना चाहता है जो केवल सैफ अली खान चुरा सकते हैं। इसके बाद जयदीप उन्हें बुलाते हैं और हीरा चुराने का प्लान शुरू होता है। लेकिन कहानी दिलचस्प मोड़ पर आकर पलट जाती है। फिल्म शानदार है अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

सैफ अली खान ने लूटी महफिल

फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को जमकर तारीफें मिली हैं। सैफ अली खान लंबे समय बाद अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरते नजर आए हैं। चोर के किरदार में सैफ बिल्कुल फिट बैठे हैं। अपने चार्मिंग अंदाज से सैफ अली खान एक बार फिर हीरो के तौर पर लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। वहीं हमेशा की तरह जयदीप अहलावत ने कमाल का विलेन प्ले किया है। जयदीप की अदाकारी ने एक बार फिर उनके किरदार को खास मुकाम पर पहुंचाया है। वहीं निकिता दत्ता के किरदार ने भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया और बेहतरीन किरदार दर्शकों के सामने रखा। निकिता दत्ता के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। 

Latest Bollywood News



Exit mobile version