Site icon CineShout

पत्नी की सड़ती लाश के साथ 1 हफ्ते तक रहा एक्टर, कैसे हुई कपल की मौत? हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पत्नी की सड़ती लाश के साथ 1 हफ्ते तक रहा एक्टर, कैसे हुई कपल की मौत? हुआ चौंकाने वाला खुलासा


Image Source : INSTAGRAM
जीन हैकमैन

ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन को लेकर पिछले दिनों एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने पूरी सिनेमा इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। जीन हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी और एक पालतू कुत्ता हाल ही में अपने घर में मृत पाए गए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अभिनेता, उनकी पत्नी और कुत्ते की मौत ने सबको हैरान कर दिया था। अब तक कपल की मौत का कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है और इसी के साथ कपल की मौत की वजह भी सामने आ गई है।

घर के अलग-अलग हिस्सों में मिला जीन हैकमैन और उनकी पत्नी का शव

सेंटा फी की लोकल मीडिया के अनुसार, जीन हैकमैन की पत्नी का निधन उनकी मृत्यु के 1 हफ्ते पहले ही हो गई थी। जीन की मौत हार्ट डिजीज के चलते हुई, लेकिन इससे पहले वह 1 हफ्ते तक घर में सड़ रही अपनी पत्नी की लाश के साथ रहे। मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, हैकमैन की पत्नी बेट्सी की मौत की वजह हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम थी। पत्नी बेट्सी की मौत के 1 हफ्ते तक जीन हैकमैन जीवित रहे। हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम चूहों के द्वारा फैलने वाला गंभीर सिंड्रोम है, जो जानलेवा है।

26 फरवरी को वरामद हुआ शव

जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और कुत्ते को 26 फरवरी को उनके मैक्सिको स्थित घर में अलग-अलग जगह पर मृत पाया गया था। ऑस्कर विनर एक्टर की पत्नी की मौत जहां हंतावायरस के चलते हो गई, वहीं जीन अल्जाइमर्स की एडवांस्ड स्टेज से जूझ रहे थे, जो उनकी मौत की वजह बनी। 95 वर्षीय हैकमैन सिर्फ अल्जाइमर्स ही नहीं, हार्ट डिजीज से भी जूझ रहे थे।

Image Source : INSTAGRAM

पत्नी बेट्सी आराकावा के साथ जीन हैकमैन।

11 फरवरी को हो गया था बेट्सी का निधन

जांच अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है अल्जाइमर के चलते अभिनेता इस बात से अनजान रहे होंगे कि उनकी पत्नी की मौत हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम के चलते हो गई है, जिसके चलते वह 1 हफ्ते लगभग अपनी मृत पत्नी के शव के साथ घर में रहे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, जीन के पेट में भोजन का भी कोई अवशेष नहीं था। जीन को पेसमेकर लगा था, बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को इसकी जांच भी की गई थी, जिसमें कुछ गड़बड़ियां थीं। पेसमेकर की गतिविधि का आखिरी संकेत 17 फरवरी का था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि ये अभिनेता की जिंदगी का आखिरी दिन था, वहीं उनकी पत्नी 11 फरवरी तक जिंदा थीं।

Latest Bollywood News



Exit mobile version