Site icon CineShout

पब्लिसिटी स्टंट है अक्षय-परेश रावल की लड़ाई? किस बात पर शुरू हुआ झगड़ा, बाबू भइया खुद बता चुके हैं वजह

पब्लिसिटी स्टंट है अक्षय-परेश रावल की लड़ाई? किस बात पर शुरू हुआ झगड़ा, बाबू भइया खुद बता चुके हैं वजह


Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और परेश रावल

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों की बात की जाएगी तो हेरा-फेरी का नाम भी सबसे पहले आएगा। एक नहीं बल्कि 2 बार ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। अब इस कॉमेडी फ्रेंचाइज फिल्म का तीसरा पार्ट बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है। हेराफेरी-3 को लेकर फैन्स तब उत्साहित हो गए जब अक्षय कुमार ने इसका अनाउंसमेंट किया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन अब परेश रावल और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में कुछ मतभेदों के चलते ‘बाबू भइया’ ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। इस बात को कुछ ही समय हुआ था कि लोग दोनों की इस फाइट को पब्लिसिटी स्टंट भी बताने लगे हैं। 

बॉलीवुड एक्टर ने ही लगाए पब्लिसिटी के आरोप

बॉलीवुड के ही एक एक्टर कमाल आर खान ने इस फिल्म को लेकर मचे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे संभावित पब्लिसिटी स्टंट बताया है। एक्टर ने ये भी दावा किया है कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट की तरह इस खबर का इस्तेमाल किया है। बता दें कि बीते दिनों हेराफेरी-3 फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को फिर से पुराने किरदारों में स्क्रीन पर ढालने की तैयारी थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही परेश रावल ने फिल्म से अपना एग्जिट ले लिया। इसकी जानकारी खुद परेश रावल ने ही दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा हेराफेरी-3 की टीम के साथ कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है लेकिन मैं दूसरे कारणों से खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर रहा हूं। इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था। क्योंकि इस फिल्म में परेश रावल का किरदार भी काफी मजेदार था और दर्शकों का फेवरिट था।

क्या बोले अक्षय कुमार

बता दें कि परेश रावल के इस एग्जिट के बाद से इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थीं। अक्षय कुमार ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस तक भेज दिया था। बीते रोज जब अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 का ट्रेलर रिलीज हो रहा था तब अक्षय कुमार से इस बारे में सवाल किया गया। लेकिन अक्षय कुमार ने ये कहते हुए सवाल टाल दिया कि हम यहां हाउसफुल-5 के लिए इकट्ठा हुए हैं और ये बात करने के लिए ये सही मंच नहीं है। बता दें कि अभी ये विवाद पूरी तरह सुलझा नहीं है लेकिन फैन्स को जल्द ही इसको लेकर नए अपडेट की उम्मीदें हैं। 

Latest Bollywood News



Exit mobile version