तुषार कपूर
बॉलीवुड में स्टारकिड्स के लिए भले ही डेब्यू आसान रहता है। लेकिन यहां चंद फिल्मों के बाद स्टारकिड्स को भी खुद को साबित करना पड़ता है और अपना नाम कमाना पड़ता है। बॉलीवुड के एक ऐसे ही स्टारकिड्स हैं जिनके पिता सुपरस्टार रहे हैं। लेकिन जब बेटे ने डेब्यू किया तो लगा इनका हीरो बनना तय है। करीना कपूर के साथ बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ये स्टारकिड्स चंद फिल्मो के बाद ही किनारे हो गए और साइड रोल करने लगे। आज इन्हें अक्सर सपोर्टिंग रोल्स में देखा जा सकता है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की।
कॉमेडी फिल्मों में दिखाया जलवा
20 नवंबर 1976 को मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर के घर बेटा जन्मा। इस बेटे का नाम रखा गया तुषार कपूर। तुषार कपूर अपनी बड़ी बहन एकता कपूर के साथ बड़े होने लगे। लेकिन जवान होते ही तुषार ने भी अपने पिता की तरह फिल्मों में हीरो बनने का फैसला लिया। इसके बाद तुषार ने 2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की। तुषार की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और हीरो बन गए। हालांकि ये खुशी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 2002 में आई उनकी फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इसके बाद शुरू हुआ ये फ्लॉप का सिलसिला कुछ तो है, ये दिल, खाकी, गायब, इंसान जैसी फिल्मों तक जारी रहा। लगातार फ्लॉप की झड़ी लगाने के बाद तुषार का करियर डगमगाने लगा और उन्हें साइड हीरो के किरदार भी करने पड़े। साल 2005 में आई फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ फिल्म में मल्टीस्टारर हीरोज के साथ हिट का स्वाद चखा। इसके बाद तुषार ने सपोर्टिंग रोल को ही अपना करियर बनाया और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों की भी झड़ी लगा दी।
47 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
तुषार कपूर ने भले ही लीड रोल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन चंद सालों में उन्हें सपोर्टिंग किरदारों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए तुषार ने अपना नाम कमा लिया। अपने करियर में तुषार ने 47 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है। तुषार इन दिनों फिल्मों के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा ओटीटी सीरीज में भी दिखाते रहते हैं। बीते साल 2024 में तुषार 2 प्रोजेक्ट्स में नजर आए थे। इनमें से एक फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ थी। वहीं एक सीरीज ‘दस जून की रात’ में भी तुषार कपूर ने अच्छे किरदार को निभाया था। अब इस साल तुषार के खाते में 7 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं।
तुषार की बहन बनीं दिग्गज प्रोड्यूसर
तुषार कपूर के पिता जितेंद्र भी अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं। फिल्मी परिवार में जन्मे तुषार ने भी बचपन से ही फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था। तुषार की बड़ी बहन एकता कपूर भी फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं। एकता कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स बनाए और टीआरपी की दुनिया पर राज किया। तुषार कपूर ने खुद भी अपनी बहन एकता के कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है।
Latest Bollywood News