Site icon CineShout

बड़ा महंगा है कैटरीना कैफ का ये गुलाबी गाउन, खरीदने के लिए कौशल परिवार की बहूरानी ने उड़ा दी इतनी मोटी रकम

बड़ा महंगा है कैटरीना कैफ का ये गुलाबी गाउन, खरीदने के लिए कौशल परिवार की बहूरानी ने उड़ा दी इतनी मोटी रकम


Image Source : INSTAGRAM
कैटरीना कैफ ने BFF की शादी में पहना इतना महंगा गाउन।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी मानी जाती है। जब भी ये साथ होते हैं, हर किसी की नजर इन पर टिक जाती है। हाल ही में इस स्टार कपल ने खास दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में साथ शिरकत की। कैटरीना ने विक्की के साथ करिश्मा की शादी अटेंड की और साथ में जमकर एंजॉय किया। अब सोशल मीडिया पर इस स्टार स्टडेड वेडिंग में कैटरीना के बेहद खूबसूरत पाउडर पिंक कलर की गाउन पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं विक्की कौशल ब्लैक सूट पहनकर पहुंचे, जिसमें वह हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे।

BFF की शादी में बन-ठनकर पहुंचीं कैटरीना

इस बीच अब सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के गाउन की चर्चा शुरू हो गई है। कैटरीना की इस ऑफ-शोल्डर नेकलाइन के साथ बडे़-बडे़ फूल लगे थे, जो इस गाउन की खूबसूरती बढ़ा रहे थे। शानदार सिल्क से बने इस ड्रेस में प्लिस इफेक्ट के साथ एक फ्लोइंग सिल्हूट बना था, जो कर्व्स को पूरी तरह से उभार रहा था। जबकि फ्लेयर्ड, लंबी हेमलाइन इसे ड्रीमी लुक दे रहा था।

सिंपल मेकअप के साथ कम्प्लीट किया लुक

कैटरीना ने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कम्प्लीट किया और मेकअप को भी मिनिमल रखा था। एक्ट्रेस का मेकअप बेहद सॉफ्ट और ड्यई था। न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक में कैटरीना  बेहद प्यारी और एलिगेंट लग रही थीं। हालांकि, कैटरीना की ये ड्रेस जितनी खूबसूरत थी उतनी ही मंहगी भी थी। क्या आप कैटरीना की इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं?

कितने की है कैटरीना की गाउन?

जी हां, कौशल परिवार की बहूरानी ने इस ड्रेस के लिए भारी-भरकम रकम खर्च की है। एक्ट्रेस की ये गाउन डिजाइनर लेबल आइरिस सर्बान के कलेक्शन से है, जिसकी कीमत 4,882 डॉलर यानी लगभग 4.07 लाख है। जी हां, कैटरीना ने अपनी दोस्त की शादी में 4 लाख का गाउन पहना था, जो उन पर काफी प्यारा लग रहा था।

कैटरीना की मेहंदी के भी हुए चर्चे

कैटरीना के गाउन के अलावा उनकी मेहंदी के भी काफी चर्चे हुए। एक्ट्रेस ने हथेलियों की जगह अपनी बाजू पर मेंहती रचाई थी और पति विक्की कौशल के नामके इनीशियल्स यानी VK लिखवाया था और साथ में एक हार्ट बनवाया था। कैटरीना की मेहंदी का डिजाइन भले ही सिंपल था, लेकिन उनके फैंस को बेहद पसंद आया।

Latest Bollywood News



Exit mobile version