Site icon CineShout

भगवान शिव के छोटे रोल से ही बदल गई फिल्म की किस्मत, हीरो-हीरोइन के बिना ही फिल्म ने कमाए 150 करोड़

भगवान शिव के छोटे रोल से ही बदल गई फिल्म की किस्मत, हीरो-हीरोइन के बिना ही फिल्म ने कमाए 150 करोड़


Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार

आज भगवान भोले का दिन है और मंदिरों में उनके भक्तों की भीड़ लगी है। भगवान भोलेनाथ के स्वरूप का फिल्मों में भी अक्सर दर्शन हो जाता है। लेकिन 2 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म में भगवान भोले के किरदार की छोटी एंट्री से ही फिल्म की दिशा बदल गई। इस फिल्म में न हीरो-हीरोइन और टिपिकल लवस्टोरी देखने को मिली थी। इसके बाद इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। खास बात है कि इस फिल्म में भगवान भोले के किरदार पर्दे पर अक्षय कुमार ने निभाया था और लुक की भी खूब तारीफें हुई थीं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘ओह माई गॉड-2’ की।

फिल्म ने कमाए थे 150 करोड़ रुपये

डायरेक्टर अमित राय की ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लीड रोल में पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाया था। अक्षय कुमार के लुक को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और तारीफें भी हुई थीं। फिल्म में यामी गौतम ने भी एक वकील का किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी और टिपिकल लवस्टोरीज से कोसों आगे थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे और एक दुकानदार का किरदार निभाया था। इस पंकज त्रिपाठी का बेटा स्कूल में है और प्यूबर्टी पीक होती है। इसी दौरान बच्चे का दिमाग कुछ गलत सूचनाओं और दूसरे छात्रों की बुली का शिकार हो जाता है। इसके बाद कुछ उत्तेजक दवाइयां खा लेता है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती बच्चे का वीडियो वायरल हो जाता है और पंकज त्रिपाठी के परिवार को सामाजिक धुत्कार का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भगवान शंकर अपने भक्त को बचाने आते हैं और कहानी सेक्स एजुकेशन का मैसेज देती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हंगामा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। 

पंकज त्रिपाठी ने लूटी थी वाहवाही

बता दें कि फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी दिखे थे। अक्षय कुमार ने भगवान भोले का किरदार निभाया था। इसके साथ ही यामी गौतम एक वकील के किरदार में दिखे थे। फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया था। इसके साथ ही पवन मल्होत्रा, अरुण गोविल, गोविंद नामदेव, बृजेंद्र काला, जोगी मलंग और गीता अग्रवाल शर्मा अहम किरदारों में नजर आए थे। 

Latest Bollywood News



Exit mobile version