Site icon CineShout

माला बेचने वाली मोनालिसा बनीं मॉडल, दिखाए इंटरनेशनल तेवर, ग्लैमरस लुक देख बोले लोग- दीपिका भी फेल

माला बेचने वाली मोनालिसा बनीं मॉडल, दिखाए इंटरनेशनल तेवर, ग्लैमरस लुक देख बोले लोग- दीपिका भी फेल


Image Source : INSTAGRAM
मोनालिसा और दीपिका पादुकोण।

प्रयागराज में हुए महाकुंभ 2025 ने कई लोगों सोशल मीडिया सनसनी बना दिया। इसी महाकुंभ में एक माला बेचने वाली लड़की की भी किस्मत चमक गई और ये महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिस बन गईं। सांवले रंग और नीली कजरारी आंखों के चलते मोनालिसा भोसले चर्चा में आ गईं। उनके एक वायरल वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें बॉलीवुड से फिल्मों को ऑफर आने लगे। सोशल माडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में आ गई हैं। पहली फिल्म से पहले ही उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर लिया है, जिसकी काफी चर्चा भी रही है। इसके अलावा वो मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। 

दिखा स्टाइलिश अंदाज

आपने मोनालिसा को अब तक कई अलग-अलग लुक्स में देखा होगा, कभी देसी अंदाज में तो कभी मॉडर्न लुक में, लेकिन उनका हालिया ट्रांसफॉर्मेशन देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि ये वही मोनालिसा हैं। इस बार उनका अंदाज इतना ग्लैमरस और एलिगेंट है कि वो टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। ब्लैक सूट और डायमंड नेकलेस में सजी मोनालिसा के इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनकी मेकअप और स्टाइलिंग इतनी परफेक्ट है कि वो किसी इंटरनेशनल सुपरमॉडल जैसी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को वेट हेयर के साथ कंप्लीट किया है और मेकअप काफी सटल है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

ऐसा लग रहा है कि ये शूट किसी बड़े ब्रांड के लिए किया गया है, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरें साफ बताती हैं कि मोनालिसा ने एक बड़े लेवल का प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। उनके इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है उनका स्टनिंग मेकअप और शानदारी से पहना गया डायमंड नेकलेस। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो उनकी तुलना राधिका आप्टे से कर दी, जबकि ज्यादातर लोग दीपिका पादुकोण से उनकी तुलना कर रहे हैं। चंद लोगों ने विदेशी स्टार रिहाना से भी उनकी तुलना की है। कई लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक शख्स ने लिखा, ‘बिल्कुल दीपिका जैसी लग रही है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘दीपिका और रिहाना को भी पीछे छोड़ दिया है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘राधिका आप्टे जैसी लग रही हैं।’ इस तरह के कई कमेंट से वीडियो का कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।

यहां देखें वीडियो

इस फिल्म में आएंगी नजर

जहां तक उनके फिल्मी करियर की बात है, मोनालिसा जल्द ही ‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं सनोज मिश्रा। फिलहाल वो इस फिल्म के लिए एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और बेसिक ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके अलावा उनका एक गाना ‘जय महाकाल’ रिलीज हुआ है, जो काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में भी लोग इनका अंदाज काफी पसंद कर रहे हैं। मोनालिसा के नए अंदाज और करियर की यह नई शुरुआत दोनों ही देखने लायक हैं। वैसे सनोज मिश्रा पर रेप के गंभीर आरोप लगे हैं।

Latest Bollywood News



Exit mobile version