Site icon CineShout

‘ये फिर नहीं होगा…’ पहले पाक फिल्म क्रिटिक को दी धमकी, अब सैफ के बेटे इब्राहिम ने मानी गलती

‘ये फिर नहीं होगा…’ पहले पाक फिल्म क्रिटिक को दी धमकी, अब सैफ के बेटे इब्राहिम ने मानी गलती


Image Source : INSTAGRAM
इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने इसी साल मार्च में अपना एक्टिंग डेब्यू किया। उनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म को दर्शकों और कुछ फिल्म क्रिटिक से निगेटिव रिव्यू मिले। सोशल मीडिया पर भी इब्राहिम और खुशी के अभिनय का मजाक बना। इसी फिल्म को लेकर इब्राहिम हाल ही में एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल से भी भिड़ गए थे। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई नोंक-झोंक ने खूब सुर्कियां बटोरीं। अब इस पर इब्राहिम अली खान ने खुलकर बात की है।

दोबारा नहीं होगा

इब्राहिम अली खान ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में माना कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल को धमकी दी थी। उनके अनुसार, तैमूर इकबाल ने अपनी हद पार कर दी थी, जिसके चलते उन्हें गुस्सा आ गया और गुस्से में वह ये कर बैठे। इब्राहिम ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा। इब्राहिम के अनुसार, उन्हें ऐसे बिहेव नहीं करना चाहिए था।

इब्राहिम अली खान को बुरी लगी तैमूर इकबाल की बात

इस पूरे मामले पर बात करते हुए इब्राहिम ने कहा- ‘मुझे पता है कि ऐसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था, लेकिन मैं पब्लिक इन्वेस्टिगेशन के लिए नया हूं। उन्होंने जब मेरे फिजिकल अपीयरेंस को लेकर पर्सनल कमेंट किए तो मुझे लगा कि ये बहुत ही इंस्लटिंग था। लेकिन, अब मैं आगे बढ़ते हुए। बैलेंस बनाने की कोशिश करूंगा। मुझे ऐसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था, ऐसा दोबारा नहीं होगा।’

Image Source : INSTAGRAM

पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल का शेयर किया स्क्रीनशॉट।

क्या है मामला?

दरअसल, मार्च में इब्राहिम और खुशी की ‘नादानियां’ की रिलीज के बाद तैमूर इकबाल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने डीएम का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इन स्क्रीनशॉट में उनके और इब्राहिम के बीच की बातचीत थी, जिसमें इब्राहिम अली खान का गुस्सैल अंदाज देखने को मिल रहा है। तैमूर इकबाल ने  इब्राहिम संग बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि स्टारकिड ने उन्हें डीएम में गुस्से में रिप्लाई दिया और उनका हुलिया बिगाड़ने की धमकी दी है, क्योंकि उन्होंने उनकी फिल्म ‘नादानियां’ पर निगेटिव रिव्यू दिया। तैमूर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसमें देखा गया कि इब्राहिम अली खान ने उन्हें अपने वैरिफाइड अकाउंट से रिप्लाई किया था।

Latest Bollywood News



Exit mobile version