Site icon CineShout

शूटिंग सेट पर बेहोश हुई एक्ट्रेस, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से वायरल हुआ वीडियो

शूटिंग सेट पर बेहोश हुई एक्ट्रेस, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से वायरल हुआ वीडियो


Image Source : INSTAGRAM
आयशा खान

बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बन धमाका करने बाद अब आयशा खान कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में दिखाई देने वाली है। इतना ही नहीं यह उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बॉलीवुड मूवी होने वाली है। इसी बीच, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश होते दिखाई दी। यह वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहे शूट का है जो अब सोशल मीडया पर एक्ट्रेस के फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है।

फिल्म के सेट पर बेहोश हुईं एक्ट्रेस

आयशा खान का ये वीडियो भोपाली पॉइंट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस के बेहोश होने के बाद उनकी टीम के लोग उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में, वह एक कुर्सी पर बैठी दिखाई देती है और उनकी टीम उनका ख्याल रखती नजर आ रही है। शूटिंग भोपाल के डीबी मॉल में हो रही थी। बता दें कि जनवरी 2025 में, कपिल ने ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की शूटिंग शुरू की। यह 2015 की हिट ‘किस किस को प्यार करूं’ फिल्म का सीक्वल है।

बॉलीवुड हिट फिल्म का सीक्वल

2015 की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था। इसमें साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी भी थे। अब सीक्वल का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे और इसका निर्माण रतन जैन और गणेश जैन वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन की मदद से करेंगे।

टीवी के बाद फिल्मों में धमाका करने को तैयार

आयशा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस, ड्रीमियाता ड्रामा द्वारा निर्मित शो ‘दिल को रफू कर ले’ में नजर आ रही हैं। इसमें करण वी ग्रोवर, कीर्ति चौधरी, निर्मल ऋषि और चिराग खत्री भी हैं। बिग बॉस जैसे शो में धूम मचाने के बाद अब एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।



Exit mobile version