Site icon CineShout

स्टारकिड्स की ट्यूनिंग देखकर फैन्स को आई मां-पापा की याद, स्टेज पर जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

स्टारकिड्स की ट्यूनिंग देखकर फैन्स को आई मां-पापा की याद, स्टेज पर जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो


Image Source : INSTAGRAM
गोविंदा

बॉलीवुड में 90 के दशक में स्टार रहे गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की पर्दे पर कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई है। दोनों स्टार्स की फिल्में और गाने के साथ डांस भी लोगों के बीच खूब पसंद किए गए हैं। अब इन दोनों फिल्मी सितारों के बच्चे भी दोस्त हैं। हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा ने जन्मदिन पार्टी में जमकर ठुमके लगाए हैं। डांस वीडियो में दोनों की ट्यूनिंग देखने को मिल रही है। राशा और यशवर्धन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन दोनों को देख फैन्स को भी उनके मां-पिता की याद आ रही है। 

मां-पिता के गाने पर ही बांधा समां

बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन की बीते रोज जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही थी। इस पार्टी में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ दूसरे लोग भी शामिल हुए थे। इस पार्टी में राशा थडानी ने डांस फ्लोर पर जमकर गदर मचाया। यहां राशा ने अपने धमाकेदार डांस से सभी का दिल जीत लिया। वहीं यशवर्धन भी राशा के साथ ठुमके लगाते नजर आए। ये दोनों स्टारकिड्स अपने मां-पिता का गाना ‘अखियों से गोली मारे’ पर डांस कर रहे थे। ये गाना गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘अखियों से गोली मारे’ साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म के गानों के साथ गोविंदा का डांस भी खूब पॉपुलर हुआ था। 

सुपरहिट रही है गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी

रवीना टंडन और गोविंदा दोनों ही बॉलीवुड के स्टार रहे हैं। 90 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में साथ दी हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आती थी। अब गोविंदा और रवीना दोनों के बच्चे फिल्मों में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा भी जल्द ही फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने खुद इसकी जानकारी दी थी। वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं। बीते दिनों रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘आजाद’ में रवीना टंडन की बेटी राशा ने डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। 

Latest Bollywood News



Exit mobile version