आज यानी शुक्रवार को बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इन दो फिल्मों में से एक बॉलीवुड के स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की है। वहीं दूसरी फिल्म बॉलीवुड के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया की है। इन दोनों फिल्मों पर लोगों की नजर थी। अब ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। लेकिन उम्मीद के मुताबिक हिमेश रेशमिया की जोड़ी आमिर खान और बोनी कपूर की बच्चों की फिल्म पर भारी पड़ रही है। हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने पहले दिन स्टारकिड्स की फिल्म ‘लवयापा’ से ज्यादा कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस पर आगे निकले हिमेश रेशमिया
बता दें कि हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म बैडएस रविकुमार में धमाकेदार एक्शन के साथ पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। भयंकर एक्शन से भरी ये फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘लवयापा’ से ज्यादा कमाई कर सभी को चौंका दिया है। सेकनिल्क के मुताबिक ‘बैडएस रविकुमार’ ने ओपनिंग डे पर 1.2 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़े अर्ली एस्टिमेट के मुताबिक बताए गए हैं। शाम तक इन आंकड़ों में फेर बदल हो सकता है। लेकिन इन आंकड़ों के मुताबिक ‘बैडएस रविकुमार’ ने पहले ही दिन 1.2 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
लवयापा के काम नहीं आया सुपरस्टार्स का साथ
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक ओपनिंग की है। फिल्म के प्रमोशन में पूरे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने दम लगाया। लेकिन फिर भी इस प्रमोशन को फिल्म का सहारा नहीं मिला है। सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 65 लाख रुपयों की ओपनिंग की है। ये कलेक्शन बेहद निराशाजनक है।
स्क्रीन ऑक्यूपेंसी में भी बैडएस रविकुमार आगे
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पहले ही हिमेश रेशमिया इस रेस में आगे निकल गए थे। दोनों ही फिल्मों की स्क्रीन ऑक्यूपेंसी भी लगभग बराबर रही है। लेकिन बारीक आंकड़ों में यहां भी हिमेश रेशमिया स्टारकिड्स को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। ‘बैडएस रविकुमार’ को 13 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है। वहीं ‘लवयापा’ को महज 5.6 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है। इस मामले में भी हिमेश आगे निकल गए हैं। मुंबई में लवयापा को 402 स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं बैडएस रविकुमार को 590 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। अब देखना होगा कि दोनों ही फिल्में वीकेंड्स पर क्या कमाल दिखा पाती है।
ये है दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
बता दें कि लवयापा फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही आशुतोष राणा और कीकु शारदा का भी अहम किरदार है। इस फिल्म को अद्वैत चौहान ने डायरेक्ट किया है। अद्वैत इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार नाम की सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। हालांकि अद्वैत की आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप रही थी। अद्वैत एक डायरेक्टर के साथ बेहतरीन राइटर भी हैं और कई अच्छी कहानियां लिख चुके हैं। वहीं बैडएस रविकुमार में प्रभुदेवा और सनी लिओनी अहम किरदारों में दिखेंगी। फिल्म में संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को कीथ गोमेज ने डायरेक्ट किया है। कीथ इससे पहले कई शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं।
Latest Bollywood News