Site icon CineShout

‘स्टारडस्ट’ मैगजीन के लिए क्यों किया था सेमी न्यूड फोटोशूट? सालों पुराने विवाद पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी

‘स्टारडस्ट’ मैगजीन के लिए क्यों किया था सेमी न्यूड फोटोशूट? सालों पुराने विवाद पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी


Image Source : INDIA TV
ममता कुलकर्णी ने सेमी न्यूड फोटशूट पर तोड़ी चुप्पी।

Mamta Kulkarni In Aap Ki Adalat​: ‘करण अर्जुन’, ‘क्रांतिवीर’, ‘तिरंगा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सालों पुराने टॉपलेस फोटोशूट विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 90 के दशक में अपनी सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर जबरदस्त चर्चा में रही थीं। ‘आप की अदालत’ शो में ममता कुलकर्णी ने अब इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सामने होश उड़ा देने वाला खुलासा किया है। ममता कुलकर्णी के जिस टॉपलेस फोटोशूट ने हंगामा मचा दिया था। उसे पीछे का सच बताया है।

ममता कुलकर्णी ने सेमीन्यूड फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी

ममता कुलकर्णी से जब पूछा गया कि उन्होंने एक बार स्टारडस्ट पत्रिका के कवर के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट के लिए टॉपलेस पोज क्यों दिया था तो इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं उस समय नौवीं क्लास में पढ़ती थी। मुझे स्टारडस्ट वालों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे अश्लील नहीं लगी। मैंने एक बार कहा था कि मैं अभी भी कुंवारी हूं। चूंकि मुझे सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था, इसलिए मुझे न्यूड फोटोशूट के बारे में भी कुछ नहीं पता था। पिछले 23 सालों में मैंने कोई पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी है। मैंने जब सेमी न्यूड फोटोशूट किया था तब मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था।’

अश्लील डांस पर बोलीं ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी से जब यह पूछा गया कि वह फिल्मों में अश्लील गीतों पर क्यों नाचती थीं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘माधुरी दीक्षित की तरह, हम डांसर गीत या संवादों पर ध्यान नहीं देते। हमारा पूरा ध्यान अपने डांस स्टेप्स पर होता है।’ ममता कुलकर्णी ने अपने टॉपलेस फोटो से हंगामा ही मचा दिया था। वह अपने समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बन गई थीं। ममता ने यह फोटोशूट मैगजीन के लिए करवाया था। जब वह मैगजीन छपकर आई तो ममता की तस्वीरें देखकर सभी हैरान रह गए थे। ममता कुलकर्णी की इस टॉपलेस फोटो को लेकर 90s में काफी विवाद हुआ था।

Latest Bollywood News



Exit mobile version