Site icon CineShout

हू-ब-हू लगती थी श्रीदेवी की परछाई, 3 साल के करियर में चख लिया था स्टारडम का स्वाद, 19 की उम्र में निगल गया काल

हू-ब-हू लगती थी श्रीदेवी की परछाई, 3 साल के करियर में चख लिया था स्टारडम का स्वाद, 19 की उम्र में निगल गया काल


Image Source : INSTAGRAM
दिव्या भारती और अमित सदाना।

बॉलीवुड में सुंदर अदाकारओं की कमी नहीं है। हर साल फिल्मों में एक से बढ़कर एक हसीनाएं लॉन्च होती हैं। कुछ सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हैं तो वहीं कई फिल्मों से गायब हो जाती हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस बारे में बात करने जा रहे हैं। इन्होंने छोटी उम्र में बॉलीवुड में कदम रख दिया था। तीन साल के करियर में ही इन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी के करियर को स्लो डाउन करने वाली इस हसीना को एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही थीं और उस दौर की ये सबसे सफल अभिनेत्री बन गई थीं। हर एक्टर इनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन एक दिन अचानक ही खबर आई कि इस हसीना ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इनकी मौत की खबर ने लोगों को हिला दिया था और परिवार के साथ ही इनको चाहने वाले सदमे में थे। 

श्रीदेवी से हुई तुलना

19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली दिव्या भारती ही वो एक्ट्रेस हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं। करियर की शुरुआत में ही इनकी तुलना श्रीदेवी से हुई, लोगों को लगा कि शायद इस बात का असर उनके करियर पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक दौर ऐसा आया जब दिव्या भारती श्रीदेवी के स्टारडम को पार करके आगे निकल गई। वो ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसके पास सबसे अधिक फिल्में पाइपलाइन में थीं। सफल फिल्मों, जिंदगी में प्यार, नई-नई शादी के बाद भी उनकी लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की उम्र में उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके करियर को खत्म कर दिया।

इस तरह हुई थी मौत

दिव्या भारती की मौत उनके घर से गिरकर हुई, एक दुर्घटना जिसने उस समय लाखों तरह के दावों को जन्म दिया। लोगों ने कहा कि वो किसी षड्यंत्र शिकार हुईं और उनकी मौत एक दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है, लेकिन तमाम जांचों के बाद उनकी मौत को आत्महत्या ही करार दिया गया। विश्वात्मा और दीवाना जैसी फिल्मों से स्टार बनीं अभिनेत्री को अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया था। कहा जाता है कि युवा अभिनेत्री अपने घर की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने के समय नशे में थी। उस समय वह साजिद नाडियाडवाला से विवाहित थी। उनकी मां ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘दिव्या बालकनी में गई थी। वह शायद किनारे पर बैठी होगी, अपना संतुलन खो बैठी और गिर गई। हमारी नौकरानी अमृता उस समय रसोई में थी। मैं किसी को दोष नहीं देती, यह नियति थी।’

Image Source : INSTAGRAM

दिव्या भारती और संजय दत्त।

इन फिल्मों से मिली पहचान

उन्होंने तेलुगु फिल्म उद्योग में काम किया और उसके बाद तेलुगु और तमिल में कुछ फिल्मों में काम किया। दिव्या भारती का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुले दिल से स्वागत किया गया। ‘विश्वात्मा’ से डेब्यू करने वाली दिव्या जल्द ही सबकी पसंदीदा स्टार बन गईं। दिव्या लगातार फिल्मों पर काम कर रही थीं और उनके दरवाजे पर निर्माताओं की लाइन लगी हुई थी। दिव्या भारती ने दो साल के अंतराल में 14 फिल्में साइन कीं। ‘दीवाना’, ‘शोला और शबनम’, ‘बलवान’, ‘क्षत्रिय’ जैसी फिल्मों से दिव्या ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दिव्या भारती ने महज 18 साल की उम्र में निर्माता साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। लेकिन उन्होंने इस बात को लंबे समय तक छिपाए रखा। यहां तक ​​कि उनके पिता को भी साजिद के साथ उनकी शादी के बारे में पता नहीं था। शादी के 10 महीने बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Latest Bollywood News



Exit mobile version