Site icon CineShout

11 साल से ओझल है ‘मोहब्बतें’ का विक्रम कपूर, ‘धूम’ में दिखाई रफ्तार, अब नए अवतार में पहचानना हुआ मुश्किल

11 साल से ओझल है ‘मोहब्बतें’ का विक्रम कपूर, ‘धूम’ में दिखाई रफ्तार, अब नए अवतार में पहचानना हुआ मुश्किल


Image Source : INSTAGRAM
उदय चोपड़ा।

कई सितारे चंद फिल्में कर के ही बड़े पर्दे से ओझल हो जाते हैं। गिनती की फिल्मों से ही अपनी अलग पहचान बनाने के बाद भी वो सफल करियर नहीं बना पाते। कुछ ऐसा ही ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करने वाले उदय चोपड़ा के साथ भी हुआ। साल 2000 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। 13 साल तक एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद अचानक ही उदय चोपड़ा फिल्मों में नजर आना बंद कर दिए। आखिरी बार उन्हें ‘धूम 3’ में ही देखा गया। अब सवाल है कि वो तब से कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देने से पहले ही आपको बताते हैं कि उनकी हालिया तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उसे लोग बार-बार देखकर कह रहे है कि ये ‘मोहब्बतें’ का विक्रम कपूर है। 

ऐसे सामने आई तस्वीर

सामने आई तस्वीर को ऋतिक रोसन की पूर्व पत्नी सूजन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। ये एक ग्रुप फोटो है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड और बेटे के साथ ही ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर में ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ ही उदय चोपड़ा भी खड़े नजर आ रहे हैं। उन्हें ठीक सबा आजाद और ऋतिक रोशन के बीच खड़े आप तस्वीर में स्पॉट कर सकते हैं। इस तस्वीर से जाहिर हो रहा है कि वो ऋतिक रोशन के परिवार के साथ ही छुट्टियां मना रहे हैं। ब्लैक शर्ट, ब्लू जीन्स और गॉगल लगाए वो काफी फिट दिख रहे हैं। बीते दिनों उदय चोपड़ा ने काफी वेट गेन भी कर लिया था, लेकिन हालिया तस्वीर से जाहिर हो रहा है कि वो फिर से काफी फिट हो गए हैं। 

Image Source : INSTAGRAM

उदय चोपड़ा।

ऋतिक से है गहरी दोस्ती

बता दें, उदय चोपड़ा और ऋतिक रोशन काफी करीबी दोस्त हैं। दोनों बचपन से दोस्त हैं और साथ में पढ़ाई करते थे। दोनों ही दोस्ती समय के साथ गहरी ही हुई है और आज भी दोनों की दोस्ती कायम है। उदय चोपड़ा फेमस फिल्म मेकर यश चोपड़ा के बेटे हैं। आदित्य चोपड़ा यश चोपड़ा के बड़े भाई हैं। ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने कई और फिल्मों में अभिनय किया। ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की फिल्में उनके करियर की सबसे सफल फिल्में रहीं। इसके अलावा वो ‘मेरे यार की शादी’ और ‘नील एंड निक्की’ जैसी फिल्मों में नजर आए। फिलहाल बीते 13 सालों से एक्टर लंबे ब्रेक पर हैं और हाल के दिनों में उनके कमबैक की भी कोई गुंजाइश नहीं है।

Latest Bollywood News



Exit mobile version