Site icon CineShout

14 साल बाद कमबैक कर मचाया तहलका, चार्म से बनाया दीवाना, पिता थे बॉलीवुड के मशहूर विलेन

14 साल बाद कमबैक कर मचाया तहलका, चार्म से बनाया दीवाना, पिता थे बॉलीवुड के मशहूर विलेन


Image Source : INSTAGRAM
फरदीन खान

फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना किस के लिए आसान नहीं है चाहे फिर वह स्टार किड्स हो या फिर आम आदमी हो। उन्हीं में एक हैं हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे फिरोज खान के बेटे फरदीन खान। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने पिछले साल ‘हीरामंडी’ के साथ 14 साल के ब्रैक के बाद स्क्रीन पर वापसी की। जबकि आज भी कई लोग एक्टर को उनके शुरुआती काम के लिए याद करते हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी-द डायमंड बाजार’ से मोहम्मद बन कमबैक कर दर्शकों का दिल जीत लिया। फरदीन ने एक्टिंग की दुनिया में दोबारा से कमबैक कर साबित कर दिया की टैलेंट ही आपकी पहचान है।

एक्टर ने कमबैक से मारी बाजी

फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। फरदीन खान ने मेघना कोठारी के साथ 1998 की फिल्म ‘प्रेम अगन’ में काम किया था, जिसे उनके पिता फिरोज खान ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया था। उन्हें ‘प्रेम अगन’ के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। हालांकि, उनके चार्मिंग लुक ने सभी को उनका दीवाना बना दिया। बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्टर बड़े पर्दे से गायब होकर गुमनामी के अंधेरे में चले गए और लाइमलाइट से दूरी बना ली। वहीं 14 साल बाद फरदीन खान ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी कर तहलका मचा दिया। इसके बाद वे अक्षय कुमार के साथ ‘खेल खेल में’ में नजर आए।

फरदीन ने इस वजह से लिया ब्रैक

उन्होंने इतने लंबे ब्रैक के बारे में भी बात की और बताया कि वो जानबूझकर फिल्मों से दूर नहीं हुए थे बल्कि इसकी कुछ वजह थीं। उन्होंने कहा, ‘2009 में मेरे पिता फिरोज खान का निधन हो गया था… जिससे उबरने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए था। मेरे लिए पर्सनल लेवल पर वो समय काफी टफ था। लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि यह गैप इतना लंबा हो जाएगा।’ 

फरदीन की अपकमिंग फिल्म

फरदीन खान जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं। इसमें जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान, कृति खरबंदा, नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े भी नजर आने वाले हैं। ‘हाउसफुल 5’ 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Latest Bollywood News



Exit mobile version