Site icon CineShout

24 साल पहले आई ये फिल्म हुई थी फ्लॉप, एक्टर का स्टारडम भी हो गया फेल, मुट्ठीभर की कमाई

24 साल पहले आई ये फिल्म हुई थी फ्लॉप, एक्टर का स्टारडम भी हो गया फेल, मुट्ठीभर की कमाई


Image Source : X
2001 की सबसे बड़ी फ्लॉप बॉलीवुड फिल्म

ऐसा कोई एक्टर-एक्ट्रेस, निर्देशक या निर्माता नहीं है, जिसने कभी कोई फ्लॉप फिल्म न दी हो। इस लिस्ट में सिनेमा के कई स्टार का नाम शामिल है, उन्ही में से एक सनी देओल भी हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में, हिट फिल्में,  ब्लॉकबस्टर और कल्ट क्लासिक मूवीज दी हैं। लेकिन, साल 2001 में आई एक फिल्म से उन्हें तगड़ा झटका लगा क्योंकि सनी देओल, नीलम कोठारी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकारों सजी ये फिल्म उस वक्त बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। ये फिल्म अपना बजट तक वसूल नहीं कर पाई। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘कसम’।

करोड़ों के बजट में बनी फिल्म हुई थी सुपरफ्लॉप

फिल्म का डायरेक्शन शोबू मित्रा ने किया था जबकि कहानी मदन जोशी और फैज सलीम ने लिखी थी। साल 2001 में ही 15 जून को सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ रिलीज हुई थी जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई जबकि उसी साल 12 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘कसम’ डिजास्टर फिल्म थी। 1.75 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारत में सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये कमा पाई थी। इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीद थी, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। इसे IMDb पर 10 में से 2.9 रेटिंग मिली है।

एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म का नहीं चला जांदू

‘कसम’ में रंजीत बेदी, शरत सक्सेना, हेमंत बिरजे, सदाशिव अमरापुरकर भी थे। इस फिल्म की हीरोइन नीलम कोठारी थीं और इसे उनकी आखिरी फिल्म माना गया था। ‘हम साथ साथ हैं’ उनकी आखिरी फिल्म थी, लेकिन ‘कसम’ की रिलीज में देरी के कारण, यह उनकी आखिरी फिल्म बन गई। वहीं लंबे ब्रेक बाद उन्होंने ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड लाइव्स’ और ‘मेड इन हेवन’ के साथ वापसी की और धूम मचा दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई। ‘गदर 2’ की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल ने इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापस की है। इस फिल्‍म से एक्टर ने साउथ सिनेमा में डेब्‍यू किया है।

Latest Bollywood News



Exit mobile version