Site icon CineShout

6 साल से अधूरी पड़ी है 6 एपिसोड वाली सीरीज, इंतजार करते-करते पथराईं आंखें, कब आयेगा सीजन 2?

6 साल से अधूरी पड़ी है 6 एपिसोड वाली सीरीज, इंतजार करते-करते पथराईं आंखें, कब आयेगा सीजन 2?


Image Source : INSTAGRAM
अब भी अधूरी है ये सीरीज

ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध है। हर महीने, हर हफ्ते यहां तक कि हर दिन कुछ न कुछ नया स्ट्रीम होता रहता है। ओटीटी पर ऐसी कई सीरीज हैं, जिनके 2-3 से ज्यादा सीजन आ चुके हैं। लेकिन, कुछ साल पहले ओटीटी पर एक सीरीज आई थी, जिसके दूसरे सीजन का दर्शकों को अब तक इंतजार है, लेकिन ये इंतजार खत्म नहीं हो सका है। इस सीरीज का पहला सीजन 6 साल पहले आया था, लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी इसका दूसरा सीजन नहीं आया है, जिसके चलते इसकी कहानी अब तक अधूरी ही है। फैंस अभी भी इसकी कहानी के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।

6 साल बाद भी नहीं आया सीजन 2

इस सीरीज में हुमा कुरैशी और सिद्धार्थ जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे और दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार इसके डायरेक्टर थे। ये सीरीज 2017 में राइटर प्रयाग अकबर की आई किताब ‘Leila’ पर बेस्ड थी, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, लेकिन इसकी कहानी अधूरी ही छोड़ दी गई। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद थी की इसका दूसरा सीजन जल्दी ही आएगी, लेकिन ये इंतजार अभी भी खत्म नहीं हुआ है।

लैला की कहानी

ये एक डिस्ट्रोपियन सीरीज है, जिसकी कहानी भविष्य की एक ऐसी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा चुका है और लोगों की आजादी पूरी तरह से छीन ली गई है। लोगों का माइंड वॉश किया जा रहा है और कुछ गिने-चुने लोगों के हाथ में सारी ताकत है। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह तानाशाही सत्ता आम लोगों की जिंदगी पर हावी हो जाती है।

Image Source : INSTAGRAM

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ‘लैला’

अंधकारमय भविष्य की कहानी

सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा और भी कई कलाकार नजर आए, जिनमें सिद्धार्थ, सीमा बिस्वास, संजय सूरी, अरिफ जकारिया और राहुल खन्ना जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। हुमा कुरैशी ने सीरीज में शालिनी नाम की महिला का किरदार निभाया है, जिसे हर हाल में अपनी बेटी ‘लैला’ को ढूंढना है। बेटी की तलाश में वो सत्ता के खिलाफ खड़ी हो जाती है। पूरी सीरीज की कहानी शालिनी और उसके संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। लैला सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं और ये एक डिस्टोपियन यानी अंधकारमय भविष्य की कहानी पर आधारित है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।



Exit mobile version