Site icon CineShout

70 के दशक का टॉप विलेन, जिसे SIR कहते थे अमिताभ बच्चन, अब बेटा इंडस्ट्री पर करता है राज

70 के दशक का टॉप विलेन, जिसे SIR कहते थे अमिताभ बच्चन, अब बेटा इंडस्ट्री पर करता है राज


Image Source : INSTAGRAM
कौन है अमिताभ बच्चन संग नजर आ रहा ये खूंखार विलेन?

बॉलीवुड के जब खूंखार विलेन की बात होती है तो आमतौर पर अमरीश पुरी, अमजद खान, आशुतोष राणा, डैनी डेंग्जोंग्पा, प्राण और गुलशन ग्रोवर जैसे अभिनेताओं का नाम दिमाग में आता है। इन कलाकारों ने खलनायक के तौर पर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि उन दिनों दर्शक पर्दे पर इन्हें देखकर सहम उठते थे। लेकिन, बॉलीवुड में एक और खूंखार विलेन हुआ करता था, जिसने 70 के दशक में बड़े पर्दे पर कई बड़े स्टार्स के साथ दो-दो हाथ किए। अब भले ये विलेन इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन इनके बेटे आज बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनके पिता एमबी शेट्टी की।

रोहित शेट्टी के पिता भी थे इंडस्ट्री का हिस्सा

जी हां, डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता भी बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन ये बात और है कि उन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी 70 के दशक के जाने-माने विलेन रह चुके हैं। एमबी शेट्टी कहने को तो विलेन के रोल निभाते तो थे, लेकिन मन के उतने ही सहज और शांत स्वभाव के थे। उनके साथ हर कलाकार कम्फर्टेबल होता था, वह किसी भी सीन को करने से पहले एक्टर से पूछते थे कि वो इस स्टंट को करने में सहज हैं या नहीं।

एमबी शेट्टी संग अमिताभ बच्चन ने डॉन में किया काम

केबीसी के मंच पर एक बार रोहित शेट्टी पहुंचे थे, यहां अमिताभ बच्चन ने एमबी शेट्टी के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। अमिताभ बच्चन ने  ‘डॉन’ में एमबी शेट्टी के साथ काम किया था, जिससे जुड़ा किस्सा उन्होंने रोहित शेट्टी को सुनाया। बिग बी कहते हैं- ‘रोहित के पिता जी, जिनको शेट्टी सर कहकर बुलाते थे। स्टंट कोऑर्डिनेटर जितने भी एक्शंस सींस होते थे वही हमको सिखाते थे और करवाते थे। हमें कई फिल्मों में शेट्टी जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’

किसी पर स्टंट को लेकर जोर नहीं देते थे एमबी शेट्टी

अमिताभ बच्चन एमबी शेट्टी के बारे में बात करते हुए आगे बताते हैं- ‘वह काफी मिलनसार थे। वह स्टंट के लिए भी कभी जोर नहीं देते थे। किसी पर जोर नहीं देते थे। वह कहते थे- होता है तो करो, नहीं तो डुप्लीकेट बुला लेंगे।’ इसी के साथ बिग बी ने बताया कि हिंदी सिनेमा में एक्शन ओरिएंटेड सींस में उनका काफी बड़ा योगदान था। बता दें, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मंसूर नाम के स्टंटमैन की मौत से एमबी शेट्टी बुरी तरह हिल गए थे। उन्होंने इस स्टंटमैन की मौत का जिम्मेदार खुद को मान लिया और इस गम के चलते उन्हें शराब की लत लग गई। आखिरकार 1982 में उन्होंने 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Latest Bollywood News



Exit mobile version