Site icon CineShout

Bigg Boss 18: चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के सीएम, पोस्ट शेयर कर बढ़ाया हौसला

Bigg Boss 18: चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के सीएम, पोस्ट शेयर कर बढ़ाया हौसला


Image Source : INSTAGRAM
अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने चुम दरांग को किया सपोर्ट।

मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को अब इस सीजन के विनर का इंतजार है। वहीं शो में कई होनहार प्रतियोगियों में से एक अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी हैं, जिनका गेम प्लान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। चुम अपने धमाकेदार गेम प्ले को लेकर घर में पहले दिन से लेकर अब तक टिकी हुई हैं और टॉप 9 में जगह बना ली है। हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शो में उनकी जीत की उम्मीद जताते हुए उन्हें सपोर्ट करने को कहा है। एक्ट्रेस ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसेक बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं।

CM पेमा खांडू ने चुम दरांग का किया सपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए अपने नेतृत्व और समर्पण के लिए मशहूर सीएम पेमा खांडू हमेशा राज्य के युवाओं को सपोर्ट करते आए हैं। अब मुख्यमंत्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे चुम दरांग के लिए अपना सपोर्ट और प्यार दिखाया है। एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम पेमा खांडू ने लिखा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट की चुम दरांग रियलिटी शो #बिगबॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है। सभी उनके लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाएं। चुम को वोट देना ना भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेगी और आने वाले सालों में वह शानदार सफलता हासिल करेंगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं।’

चुम दरांग ने किया रिएक्ट

इस पर चुम दरांग की टीम ने भी सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाने और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। लिखा, ‘चुम दरांग के लिए आपके अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके शानदार सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों हमारे राज्य का मान बढ़ा रही है।’

चुम दरांग कौन है?

अपनी मॉडलिंग और अरुणाचली म्यूजिक वीडियो के लिए मशहूर चुम दरांग पहली बार लाइमलाइट में तब आई जब उन्हें 2010 में मिस AAPSU का ताज पहनाया गया। उन्होंने 2016 में मिस अर्थ इंडिया और 2017 में मिस एशिया वर्ल्ड जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में भारत को रिप्रेजेंट किया। चुम को फिल्म ‘बधाई दो’ में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली। अब, वह ‘बिग बॉस 18’ में धूम मचा रही है।



Exit mobile version