Site icon CineShout

CM योगी की लाइफ को बड़े पर्दे पर ला रहा ये हीरो, अब आएगी संन्यासी के सत्ता संभालने की अनसुनी कहानी

CM योगी की लाइफ को बड़े पर्दे पर ला रहा ये हीरो, अब आएगी संन्यासी के सत्ता संभालने की अनसुनी कहानी


Image Source : INSTAGRAM
अनंत जोशी और योगी आदित्यनाथ।

सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवन गाथा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसमें इमोशन, मसाला और सत्ता तक पहुंचने का संघर्ष है। इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’- इसी नाम से सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक बनाई जा रही है और इसका पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जो दर्शकों को योगी आदित्यनाथ के जीवन के संघर्षों की झलक दिखाने के साथ उनके प्रेरक सफर की अनदेखी और अनसुनी कहानी दिखाएगी। इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को दिखाया गया है, जिसमें उनका शुरुआती जीवन, नाथपंथी योगी बनने का उनका फैसला और एक राजनेता के रूप में सत्ता संभालने का सफर दिखाया गया है। 

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है और यह ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक सम्मोहक मिश्रण पेश करेगी। अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकारों की टुकड़ी भी प्रमुख भूमिकाओं में है। फिल्म के मोशन पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया।’

यहां देखें वीडियो 

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का उद्देश्य आध्यात्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से योगी आदित्यनाथ के परिवर्तन को प्रदर्शित करना है। फिल्म की निर्माता रितु मेंगी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों से भरा है। यह फिल्म उनके सफर को नाटकीय तरीके से पेश करती है। साल 2025 में इसकी कई भाषाओं में रिलीज की योजना बनाई गई है। यह फिल्म दृढ़ संकल्प और नेतृत्व की कहानी के साथ युवा दर्शकों को प्रेरित करने के लिए बनाई जा रही है। 

नाटकीय तरीके से पेश की जाएगी कहानी

लेटेस्टली की एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता रितु मेंगी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों, लचीलेपन और परिवर्तन से भरा है। हमारी फिल्म उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से पेश करती है, जो उन्हें आकार देने वाली घटनाओं को जीवंत करती है। कलाकारों की एक बेहतरीन टोली और एक मनोरंजक कहानी के साथ हम इस प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।’

Latest Bollywood News



Exit mobile version