Site icon CineShout

Ind Vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में भारत की जोरदार जीत, अनुपम खेर-अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट

Ind Vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में भारत की जोरदार जीत, अनुपम खेर-अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट


Image Source : INSTAGRAM
टीम इंडिया की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी फाइनल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की इस जीत ने पूरे देश को खुशी से गदगद कर दिया है। हर तरफ से टीम इंडिया की जीत पर रिएक्शन आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। अनुष्का शर्मा जहां पति विराट को सपोर्ट करने स्टैंड में मौजूद रहीं वहीं अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

अनुपम खेर ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमी फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता भी गदगद हो गए और अपनी खुशी जाहिर किए बिना नहीं रह पाए। दिग्गज अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए X (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया और केवल 4 ही शब्दों में अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भारत माता की जय।’ इसी के साथ उन्होंने #IndianCricketTeam #ChampionsTrophy2025 जैसे टैग्स का इस्तेमाल किया।

अजय देवगन भी हुए खुश

अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘फाइनल में और वह भी स्टाइल में! 2023 विश्व कप से चूकने के बाद जो जीत हम चाहते थे वह पूरी हो गई है, और इसे खत्म करने का क्या शानदार तरीका है। चैंपियंस बनने के एक कदम करीब!!’

Image Source : INSTAGRAM

अजय देवगन और अथिया शेट्टी का पोस्ट

अथिया शेट्टी ने शेयर की पति की तस्वीर

अथिया शेट्टी ने पति ग्राउंड से पति केएल राहुल की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की और अपनी खुशी जाहिर की। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘टीम इंडिया को शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर बधाई। ऑल द बेस्ट बॉयज!’ आफताब शिवदसानी ने मैच देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘हम फिनाले में पहुंच गए।’

अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी काफी चर्चा में है। अनुष्का लगभग हर मैच में अपने पति विराट कोहली और टीम इंडिया को सपोर्ट करने जरूर पहुंचती हैं और इस बार भी वह स्टैंड में टीम इंडिया को चीयर करती दिखीं। जैसे ही विराट ने अपना अर्ध शतक पूरा किया, अनुष्का खुशी से झूम उठीं। कोहली के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने पर अभिनेत्री के ताली बजाने और मुस्कुराने के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। फैंस भी अनुष्का के रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पाए।

9 मार्च को फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अब टीम इंडिया 9 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंच चुकी है।

कब और कहां होगा फाइनल मैच?

अगला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो टीम ये मैच जीतेगी उसका भारत से 9 मार्च को फाइनल में मुकाबला होगा। फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest Bollywood News



Exit mobile version