मांडवी शर्मा, शाहरुख खान।
शाहरुख खान के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है। देश से लेकर विदेश तक में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। आए दिन उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जमा होती है, जो उनके एक दीदार के लिए बेकरार रहते हैं। इंस्टाग्राम पर भी शाहरुख खान को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। किंग खान के इंस्टाग्राम पर 47.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। खुद शाहरुख भी अपने फैंस की कम कद्र नहीं करते। अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए ही शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था। ट्री-शूल मीडिया सॉल्यूशंस एलएलपी की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मांडवी शर्मा ने इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किंग खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
मांडवी शर्मा ने शेयर किया शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा
मांडवी शर्मा शाहरुख खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने किंग खान के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि कैसे वह अपने बारे में छपने वाली पॉजिटिव और नेगेटिव खबरों से डील करते हैं। इसी दौरान उन्होंने किंग खान से जुड़ा वो किस्सा भी शेयर किया, जब शाहरुख खान ने पहली बार इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था और फिर पासवर्ड ही भूल गए।
शाहरुख खान जब भूल गए इंस्टाग्राम का पासवर्ड
मांडवी शर्मा ने किंग खान से जुड़ा शेयर करते हुए कहा- ‘जब एसआरके ने पहली बार इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया तो वह पासवर्ड भूल गए, क्योंकि उन्हें इसमें बिलकुल भी इंटरेस्ट नहीं था। लेकिन, फिर उन्होंने कहा कि मुझे ये करना होगा, देखो कितने लोग मुझे फॉलो कर रहे हैं। उनकी खूबसूरती ये है कि उन्हें लोगों की, उनके प्यार की कद्र है। वह इसे बहुत अच्छे से समझते हैं।’
चैरिटी वर्क का नहीं करते बखान
वहीं गौतम ठक्कर ने भी शाहरुख खान की तारीफ की और कहा कि अगर शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग नहीं होते तो एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के किंग होते। इसी दौरान उन्होंने किंग खान के साथ ही अक्षय कुमार का भी जिक्र किया और बताया कि दोनों ही सुपरस्टार्स अपने फैंस के प्यार की बहुत कद्र करते हैं और साथ ही वह कितना चैरिटी करते हैं, इसके बारे में भी चर्चा नहीं करते। गौतम ठक्कर कहते हैं- ‘आपको आईडिया भी नहीं होगा कि ये दोनों स्टार देश के विकास के लिए कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। मुझे ऐसी दसों चीजें पता हैं, जो इन्होंने कोरोना के दौरान कीं और इसे लेकर मेरे मन में इन दोनों के प्रति अपार सम्मान हैं।’
Latest Bollywood News