वरुण धवन और कीर्ति सुरेश
साल 2024 अब जल्द ही विदा लेने वाला है और इस साल क्या खोया और क्या पाया का हिसाब शुरू हो गया है। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। इस साल वरुण धवन की लीडिंग हीरो वाली कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई है। अब साल के अंत में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने भी उम्मीदें तोड़ दी हैं। 160 करोड़ रुपयों की बड़ी लागत से बनी ये फिल्म 3 दिनों में महज 19 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाई है। बीते दिनों से जारी साउथ और बॉलीवुड की जोड़ियों का हिट फॉर्मुला अब धड़ाम से फेल हो गया है। वरुण धवन के साथ साउथ की हीरोइन कीर्तिक सुरेश और वामिका गब्बी का भी कोई खास जादू फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाया है।
3 दिनों में फिल्म ने की महज 19 करोड़ रुपयों की कमाई
बता दें कि वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ साउथ की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक थी। थेरी को साउथ के डायरेक्टर एटली ने बनाया था। लेकिन बेबी जॉन को एटली ने प्रोड्यूस किया है और कलीस नाम के डायरेक्टर ने फिल्म बनाई है। हालांकि 160 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा है। फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन महज 3.65 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है। फिल्म का भारत में कलेक्शन 19 करोड़ और वर्ल्डवाइड 23 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गया है। हालांकि फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ नहीं दिखाई है।
काम नहीं आया साउथ-बॉलीवुड का हिट फॉर्मुला?
बता दें कि बीते कुछ समय से साउथ और बॉलीवुड सितारों के साथ फिल्म बनाकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का फॉर्मुला काफी सोलिड हो गया था। जिसके चलते साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड स्टार्स जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘देवरा’ बनाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके साथ ही कई इस तरह की फिल्में बनाई गईं जहां साउथ और बॉलीवुड से सितारों को मिलाकर फिल्म बनाई और हिट रही। लेकिन बेबी जॉन में ये फॉर्मुला काम नहीं आया। साथ ही इस फिल्म फ्लॉप होने के पीछे 1 और वजह बताई गई। वो है इस फिल्म का साउथ वर्जन। इस फिल्म का साउथ वर्जन ‘थेरी’ में थालापति विजय ने लीड रोल किया था। ये फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक थी। लेकिन थेरी का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर फ्री में अवेलवल है। जिसके चलते भी फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
Latest Bollywood News