‘लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं’, गायब होने की खबरों के बीच आया रणवीर अल्लाहबादिया का बयान


Image Source : INSTAGRAM
रणवीर अल्लाहबादिया

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। मा-पिता के शारीरिक संबंधों को लेकर पूछे गए भद्दे सवाल को लेकर रणवीर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को उनके गायब होने की खबरें सामने आ रही थीं। जिसमें बताया गया था कि रणवीर के घर पर ताला लगा है और उनका फोन भी बंद आ रहा है। अब इन खबरों के बीच रणवीर का बयान सामने आया है। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं लोग मेरे परिवार को भी चोट पहुंचाने की बातें कर रहे हैं। साथ ही लोग मरीज बनकर मेरी मां की क्लीनिक में भी घुस गए हैं। 

सोशल मीडिया पोस्ट कर बताई गायब होने की वजह

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं और मेरी टीम लगातार पुलिस और अधिकारियों के साथ संपर्क में है। मैं बाकी की जांच में भी पूरा सहयोग करूंगा और सभी एंजेंसियों के सवालों के जवाब भी दूंगा। पेरेंट्स के शारीरिक संबंधों को लेकर मेरे सवाल काफी फूहड़ और अपमानजनक थे। ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अच्छा काम करूं और अपने सवालों को लेकर माफी मांगता हूं। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं और लोग मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मेरी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर घुस गए थे। मैं काफी डरा हुआ हूं और समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूं। लेकिन मैं कहीं दूर नहीं भाग रहा हूं। मुझे पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।’

बीते दिनों से गायब होने की आ रही थी खबरें

बता दें की रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में ये बताया जा रहा था कि वे गायब हो गए हैं। रणवीर ने अपना फोन बंद कर लिया है और घर पर ताला लगा है। साथ ही उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर इस पूरे मामले से किनारा करना चाहते हैं। लेकिन अब शनिवार की शाम को रणवीर ने अपने गायब होने और फोन बंद करने का कारण लोगों के साथ शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस और जांच एंजेंसियों के साथ कॉपरेट करने की भी बात कही है। 

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला यूट्यूब के एक कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ से जुड़ा है। इस शो के सूत्रधार स्टेंडअप कॉमेडियन समय रैना है और शो अपने डबल मीनिंग कॉमेडी के लिए जाना जाता था। इस शो में बतौर गेस्ट पहुंचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने इस शो के कंटेस्टेंट से मां-पिता के शारीरिक संबंधों को लेकर 3 आपत्तिजनक सवाल पूछे थे। इन सवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल होते ही कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति जताई और मामला धीरे-धीरे बिगड़ता चला गया। असम और महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वेशर्मा ने इस बयान के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। वहीं पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही थी। इसी बीच रणवीर अल्लाहबादिया के गायब होने की खबरें सामने आने लगी थीं। जिसमें ये कहा जा रहा था कि रणवीर ने अपना फोन बंद कर लिया है और घर पर ताला लगा है। साथ रणवीर के वकील को भी उनकी कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद अब शनिवार की शाम रणवीर ने इसको लेकर अपना बयान जारी कर दिया है। 

 

Latest Bollywood News



Leave a Reply