‘सास गारी देवे, देवर जी समझा लेवे…’ किसकी शादी में थिरकीं कैटरीना, ससुराल गेंदा फूल पर जमाया रंग


Image Source : INSTAGRAM
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले दिनों कैटरीना पति विक्की कौशल के साथ एक इवेंट में नजर आई थीं। अब उनका एक वीडियो है जो खूब वायरल हो रहा है। कैटरीना कैफ हाल ही में बहन ईसाबेल कैफ के साथ अपनी एक फ्रेंड की शादी में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसा रंग जमाया कि हर कोई बस उन्हें ही ताकता रह गया। कौशल परिवार की बहू ने डांस फ्लोर पर अपने देसी अंदाज से सबको हैरान कर दिया।

बहन और सहेलियों संग जमाया रंग

कैटरीना ने अपनी दोस्त की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर जोरदार डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैटरीना खूबसूरत ब्लू कलर के लहंगे में थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने यहां अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली 6’ के हिट गाने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर अपनी बहन और सहेलियों संग डांस किया और अपने डांस मूव्ज से सबके दिल जीत लिए।

फैंस ने की तारीफ

ससुराल गेंदा फूल पर डांस करते हुए सिर्फ उनके डांस मूव्ज ही नहीं, एक्सप्रेशन्स भी गजब के थे। उन्हें इस गाने पर डांस करते देख उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘वह बहुत ही क्यूट और किसी गुड़िया की तरह लग रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मुझे उनके डांस की बहुत याद आती है।’ वहीं कुछ यूजर्स ने कैटरीना के कॉरसेट लहंगे की तारीफ की।

सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ में कैटरीना

बता दें कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ गईं थीं। महाकुंभ से उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। कैटरीना और उनकी सास दोनों ही इस दौरान बेहद सिंपल लुक में नजर आईं थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ में नजर आईं थीं। उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। ऐसे में कैटरीना के फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।

Latest Bollywood News



Leave a Reply