राखी सावंत क्यों हुईं इस्लाम परस्त? बुर्के में तस्वीरें और हरे रंग से जुड़ा मोह, शादी के लिए बदला धर्म


Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अब तक अपने करियर में 91 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत इन दिनों इस्लाम परस्त हो गई हैं। रमजान के महीने में राखी का अल्लाह के प्रति डिवोशन भी देखने को मिला है। बीते दिनों राखी ने उमराह करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। अब राखी सावंत लगातार इस्लाम को प्रमोट कर रही हैं। इतना ही नहीं राखी अपने इंस्टाग्राम पर इस्लाम की तारीफ करते हुए खूब तारीफ कर रही हैं।

शादी के बाद बदल चुकी हैं धर्म

बता दें कि राखी सावंत अपनी जिंदगी को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। राखी ने बीते 2 साल पहले अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की थी। इस शादी से पहले ही राखी ने अपना धर्म बदल लिया था। अब राखी इस्लाम को मानती हैं और उनका नाम भी राखी सावंत फातिमा हो गया है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें इस्लाम की तालीमों के वीडियो भरे पड़े हैं। इतना ही नहीं इस रमजान के महीने में राखी सावंत का इस्लामिक अवतार देखने को मिला और कई तस्वीरों में बुर्का पहने नजर आईं। इतना ही नहीं राखी सावंत ने खुद उमराह भी किया है। जिसके वीडियो खूब वायरल रहे। 

35 साल से बॉलीवुड में बजा रहीं डंका

राखी सावंत ने साल 1985 में अपने करियर की शुरुआत की थी। राखी ने फिल्म ‘गौतम गोविंदा’ में काम किया और फिल्मी सफर शुरू हो गया। इसके बाद राखी लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और 2000 के दशक में काफी नाम कमाया। इसके बाद राखी अपने बेवाक अंदाज और फैशन के लिए पहचानी जाने लगीं। अपने करियर से ज्यादा राखी को निजी जिंदगी के लिए पहचाना जाने लगा। ग्लैमर की दुनिया में राखी ने खास नाम कमा लिया है। राखी सावंत बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बन गईं और कई रियालिटी शोज का भी हिस्सा रहीं। राखी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। राखी बीते दिनों शादी को लेकर चर्चा में रही थीं। 2023 में राखी ने आदिल के साथ शादी रचाई थी और इस्लाम कबूल लिया था। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply