नेटफ्लिक्स सीरीज
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं और इनमें से कुछ खूब कमाई करती हैं। लेकिन चंद फिल्में ऐसी भी होती हैं जो अपना कहानी और कहानी कहने के अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसी ही एक सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसके हर एपिसोड को सिंगल शॉट में ही शूट किया गया है। इस सीरीज को देखकर दुनियाभर के फिल्म मेकर्स के दिमाग में हलचल होने लगी है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इसके मुरीद हो गए हैं। बॉलीवुड फिल्मों को आईना दिखाती इस सीरीज के अनुराग कश्यप भी दीवाने हो गए हैं और उन्होंने इस सीरीज की तारीफ में एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट भी किया है। इस सीरीज का नाम है ‘एडोलेसेंस’ (Adolescence)। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
सीरीज के दीवाने हुए अनुराग कश्यप
‘एडोलेसेंस’ रिलीज होते ही पूरी दुनिया से तारीफें बटोर रही हैं। इस ब्रिटिश सीरीज की कहानी भी काफी दमदार है। क्राइम जॉनर्रा की इस सीरीज में एक 13 साल का बच्चा है और एक निर्मम हत्या की गुत्थी है। जिसे सुलझाने के लिए पुलस लगी है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसके हर एपिसोड को एक ही शॉट में शूट किया गया है। मतलब कैमरा शुरू होता है और बिना कट के ही पूरा एपिसोड शूट किया गया है। इस सीरीज को भारत ही पूरी दुनिया में तारीफें मिल रही हैं। अनुराग कश्यप ने भी इसको लेकर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें अनुराग ने इसकी तारीफों के पुल बांधे हैं। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने इस सीरीज को 5 स्टार रेटिंग भी दी है।
रिव्यू में सीरीज ने जीता दिल
डायरेक्टर फिलिप बारांथनी की ये सीरीड बीते 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही इस सीरीज ने तहलका मचा दिया है। सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। सीरीज में 13 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट ओवेन कूपर ने कमाल की एक्टिंग की है। सीरीज में एशली वाल्टर्स जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। सीरीज में कमाल की एक्टिंग कसी हुई कहानी और जबरदस्त सस्पेंस भी है। लेकिन इस सीरीज की खास बात ये कि सिंगल शॉट में इसके एपिसोड को शूट किया गया है। हर एपिसोड में कैमरा शुरू होता है और बिना कट के अंत तक बांधे रखता है। कहानी की बारीकी और हर क्षेत्र में ये सीरीज आपको अंदर समेट लेती है। अब ये सीरीज पूरी दुनिया भर से तारीफें बटोर रही हैं।