‘मैं अब टोनी-नेहा की बहन नहीं हूं…’ पहले तोड़ा नाता, अब सोनू कक्कड़ ने डिलीट किया पोस्ट, क्या हो गई सुलह?


Image Source : INSTAGRAM
टोनी और नेहा कक्कड़ के साथ सोनू कक्कड़।

बॉलीवुड की सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने कक्कड़ सिबलिंग्स के फैंस को हैरान और निराश कर दिया। सोनू कक्कड़ के पोस्ट के अनुसार हर मौके पर साथ-साथ नजर आने वाली भाई-बहन की ये जोड़ी टूट गई है। जी हां, सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने भाई-बहन से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद सिंगर ने एक्स और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से पोस्ट डिलीट कर दिया है, ऐसे में फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी अपने भाई-बहन से सुलह हो गई है?

सोनू कक्कड़ ने पोस्ट में लिखी थी ये बात

सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान करते हुए लिखा- ‘मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हर तरफ यही सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अक्सर साथ आने वाले भाई-बहन टोनी और नेहा से सोनू ने खुद को अलग कर लिया।

सोनू कक्कड़ ने शेयर किया था ये पोस्ट-

सोनू कक्कड़ ने इन गानों को दी है आवाज

बता दें कि नेहा कक्कड़ के तीन भाई-बहन हैं और तीनों ही बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं। सोनू कक्कड़ प्लेबैक सिंगर और गीतकार हैं। बॉलीवुड में भी उनका बड़ा नाम है। उन्होंने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’, ‘ये कसूर’, ‘ब्लू थीम’, ‘आली रे साली रे’ जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ ने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गाए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी।

क्या भाई-बहन के बीच चल रही गलतफहमी?

आपको बता दें, तीनों भाई-बहन के बीच भले ही गलतफहमी हो गई हो, लेकिन वे अभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। वहीं, नेहा कक्कड़ भी अपने भाई-बहन के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आई हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तीनों भाई-बहन के बीच यह अनबन काफी समय से चल रही है, क्योंकि 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें सोनू कक्कड़ शामिल नहीं हुई थीं और न ही उनके पति मौजूद थे और फिर 12 अप्रैल को सोनू कक्कड़ ने रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। सोशल मीडिया पर जहां कई लोग चिंतित नजर आए, वहीं कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

Latest Bollywood News



Leave a Reply