केसरी के बाद रिलीज होनी थी ये फिल्म, फौजी रोल में नजर आते अक्षय कुमार, पोस्टर आने के बाद भी बंद पड़ा प्रोजेक्ट


Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चेप्टर-2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और खूब तारीफें बटोर रही है। ब्रटिश हुकूमत में हुई इस घटना को आज भी देख लोगों का दिल दहल गया। साथ ही अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म केसरी के बाद अक्षय कुमार एक और फिल्म में नजर आने वाले थे। इस फिल्म में भी देशभक्ति का जुनून पर्दे पर दिखाते हुए एक गोरखा फौजी का किरदार निभाने वाले थे। इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया था। लेकिन बाद में ये पूरी फिल्म बंद डब्बे में डाल दी गई। इस फिल्म का नाम था ‘गोरखा’। 

पोस्टर रिलीज के बाद भी नहीं बात

अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया था। फिल्म में अक्षय कुमार एक फौजी की ड्रेस में हाथ में चुकू लिए डरावना लुक दे रहे थे। लेकिन फिल्म को बाद में रोक दिया गया। इसे डायेक्टर कर रहे थे संजय पूरन सिंह चौहान। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक चौकसे और अभिनय राज सिंह लीड रोल में नजर आने वाले थे। फिल्म की कहानी संजय के साथ अनिल पांडे और नीरज यादव ने लिखी थी। ये फिल्म गोरखा रेजीमेंट में सेना के जनरल मेजर ‘ईयान कारडोजो’ की जिंदगी पर बनी थी। ये मेजर पांचवें गोरखा राइफल्स में रहे हैं। इनकी जिंदगी किसी मिसाल से कम नहीं रही थी। लेकिन बाद में ये फिल्म ड्रॉप कर दी गई। 

क्यों बंद हो गई फिल्म?

फिल्म मेकर आनंद एल राय ने गोरखा फिल्म को लेकर बात की थी। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने बताया था कि कुछ टेक्निकल दिक्कतों और फेक्चुअल एररर्स को लेकर इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। अब ये फिल्म नहीं बन रही है। बताया गया था कि मेजर जनरल की जिंदगी के कुछ अनुभवों को लेकर बात नहीं बनी और उसे दिखाने को लेकर असहमति बनी रही। जिसके चलते फिल्म को रोक दिया गया है। 

पोस्टर पर ही हुई थी हलचल

अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था और पोस्टर में एक्टर गोरखा रेजीमेंट की पहचान माने जाने वाले हथियार खुखरी के साथ दिखे थे। लेकिन इस पोस्टर में अक्षय कुमार ने खुखरी को ठीक से नहीं पकड़ा था। जिसको लेकर एक आर्मी के अधिकारी ने उन्हें कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया भी भेजी थी। जिसमें अधिकारी ने उन्हें इसको लेकर खूब सुनाया था। हालांकि बाद में ये प्रोजेक्ट ही बंद हो गया था। अब अक्षय कुमार सिनेमाघरों में अपनी फिल्म ‘केसरी: चेप्टर-2’ में नजर आ रहे हैं। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply