अमिताभ बच्चन संग दिखा रहा बच्चा है साउथ सुपरस्टार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके कई चाइल्ड आर्टिस्ट आज सिनेमा जगत में खूब नाम कमा रहे हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम किया है। इनमें से कुछ बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रह हैं, जबकि कुछ इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं। लेकिन, क्या आपको अमिताभ के बगल में उनके बाएं हाथ पर खड़ा यह बच्चा याद है? यह आज साउथ सुपरस्टार बन चुका है और करोड़ों में उनकी नेटवर्थ है। बिग बी की फिल्म में कभी चाइल्ड आर्टिस्ट रहा यह बच्चा अब साउथ सिनेमा का मशहूर सुपरस्टार है।
ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज है सुपरस्टार
यह थ्रोबैक तस्वीर अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान, रंजीता और शक्ति कपूर की 1982 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के शूटिंग के दौरान की है। इस फोटो में बिग बी काफी हैंडसम और स्टाइलिश लग रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के महानायक के साथ दिख रहे ये दो चाइल्ड आर्टिस्ट भी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि अमिताभ के बाईं तरफ ये बाल कलाकार कौन है तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार शिवा राजकुमार हैं जो कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता डॉ. राजकुमार के बेटे हैं। अपने पिता की तरह शिवा ने भी दर्शकों और कन्नड़ सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है। वहीं अमिताभ के दाईं ओर खड़ा दूसरा बच्चा शिवा का भाई है जो ‘सत्ते पे सत्ता’ के सेट पर उनके साथ आना-जाना करता था।
तीन दशक से सिनेमा जगत में कर रहे राज
साउथ एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और टेलीविजन एंकर शिव राजकुमार बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। उनमें से कुछ आज भी लोगों की पसंदीदा है। ‘आनंद’, ‘रथ सप्तमी’, ‘ओम’, ‘हृदय हृदय’, ‘जोगी’, ‘थमासु’ और ‘बजरंगी’ जैसी कई फिल्में हैं। अपने तीन दशक लंबे करियर में शिव ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हर किरदार में फिट रहे हैं।
Latest Bollywood News